कल बंद रहेंगे शहर के सभी प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। 22 जनवरी बुधवार को शहर के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, जिसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं सरकारी विघालय पूरी तरह से संचालित किए जाएंगे। प्राइवेट स्कूल स्कूलों की बसों को नगर निकाय चुनाव के लिए अधिग्रहित किया है जिस वजह से स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी से मिले निर्देश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने यह आदेश जारी किया है।

