शाहजहांपुर: दुकानदार को मादक पदार्थ तस्करी में फंसाने की हुई थी कोशिश, खीरी के जालसाजों ने रची साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार। पुवायां कोतवाली के सामने 8 जनवरी को फुटवियर की दुकान के अंदर थैले से बरामद मादक पदार्थ और तमंचा-कारतूस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले को सुलझाने का दावा किया है। हालांकि, इस मामले में अभी दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुवायां कोतवाली पुलिस के सीयूजी नंबर 9454440421 पर 8 जनवरी को मोबाइल नंबर 7523075322 से सूचना मिली थी कि थाने के सामने सादिक फुटवियर दुकान पर मादक पदार्थ और अवैध शस्त्र रखा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत सादिक फुटवियर दुकान पर पहुंची। दुकानदार सादिक अली ने बताया कि यह थैला एक व्यक्ति दुकान पर रखकर एटीएम से पैसे निकालने गया है। शक होने पर पुलिस ने थैला खुलवाकर तलाशी ली, जिसमें 30 छोटे-छोटे पारदर्शी पैकेटों में सफेद पाउडर (स्मैक), एक प्लास्टिक पैकेट में अफीम, और एक अन्य पैकेट में 315 बोर का तमंचा व चार कारतूस बरामद हुए।

बरामद माल के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और विवेचना उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह को सौंपी गई। जांच के दौरान रबीउल्ला पुत्र शमीउल्ला उर्फ गुड्डू निवासी गांव सल्लीहा, पोस्ट कंचनपुर, थाना फरधान, जिला खीरी; सलमान उर्फ शीबू पुत्र नाजिर अली निवासी मोहल्ला कबडयाना, गांव अलीगंज, थाना गोला, जिला खीरी; और सलमान उर्फ शीबू के एक दोस्त (नाम-पता अज्ञात) के नाम सामने आए।

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रबीउल्ला को रोडवेज बस स्टैंड से पूर्वान्ह 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में रबीउल्ला ने बताया कि सलमान उर्फ शीबू से उसकी दोस्ती हो गई थी। उसने बताया था कि उसकी किसी से रंजिश है और वह उसे सबक सिखाना चाहता है। उसने रबीउल्ला से किसी दूसरे व्यक्ति की आईडी पर सिम लेने के लिए कहा ताकि उसका नाम सामने न आए। इसके बदले में उसने रबीउल्ला को अच्छी दावत देने का वादा किया।

करीब तीन-चार महीने पहले एक व्यक्ति रबीउल्ला की दुकान पर सिम लेने आया। उसने एक सिम एक्टिवेट कर उसे दे दिया। दूसरा सिम जिसका मोबाइल नंबर 7523075322 था, सलमान उर्फ शीबू को दे दिया। गिरफ्तार रबीउल्ला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गुस्से में पिता ने ही छीन लिया मासूमों के सिर से मां का आंचल

संबंधित समाचार