भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दायर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है। वर्मा ने दोनों नेताओं पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने की बात कही।

वर्मा ने कहा कि यदि वह मुकदमा जीत जाते हैं तो वह इस धनराशि का उपयोग अपने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में करेंगे, जहां से वह पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल के इस आरोप पर कि वर्मा ने पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताया है, भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने और मेरे परिवार ने सिख समुदाय के लिए क्या किया है।’’ 

वर्मा ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में पंजाब से हजारों कारें, जिनमें आप के मंत्री, विधायक और यहां तक ​​कि उनके मुख्यमंत्री मान भी शामिल हैं, आम आदमी पार्टी के प्रचार के वास्ते दिल्ली में प्रवेश कर चुकी हैं। वर्मा ने कहा,‘‘ मुझे उनके प्रचार से कोई समस्या नहीं है लेकिन वे मतदाताओं को लुभाने के लिए चीन की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरे, शराब और पैसे बांट रहे हैं।’’ 

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता ने केजरीवाल पर अपनी पार्टी की ‘‘आसन्न हार’’ से हताश होकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने भगवान राम और हनुमान पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं का कथित रूप से अपमान करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की। 

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने ‘एक्स’ में अपने पोस्ट में भाजपा नेता के इस बयान की आलोचना की थी कि 26 जनवरी को परेड के मद्देनजर पंजाब से आने वाली कारें सुरक्षा के लिए खतरा हैं। केजरीवाल ने लिखा, ‘‘ दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों और पूर्वजों ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं। अनेक पंजाबी विभाजन के दौरान शरणार्थी के रूप में दिल्ली आए, सब कुछ पीछे छोड़ दिया और अपार कष्ट सहे। पंजाबियों ने दिल्ली को आकार दिया है।’’

वर्मा के बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों का अपमान किया है। यह सुनकर बहुत दुख हुआ। भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें- युवाओं से निवेदन है कि शादी ना करें... खुदकुशी से पहले युवक ने भारत सरकार को लिखा पत्र, कानून बदलें, नहीं तो उजड़ते रहेंगे परिवार

संबंधित समाचार