अयोध्या: छह माह से नहीं खुला शौचालय का ताला, मानदेय में निकल गए 54 हजार

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। विकासखंड के ग्राम सभा सिरसिण्डा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है। लाखों रुपये की लागत से बने इस शौचालय का संचालन ठप पड़ा है, जबकि केयरटेकर कुसुम महिला बाल विकास सहायता समूह को प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। कागज में शौचालयों का रखरखाव भी जारी है, लेकिन जमीनी स्तर पर इनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
हाल यह है कि छह महीने में शौचालय नहीं खुला जबकि प्रतिमाह नौ हजार रुपये के हिसाब से अब तक 54 हजार से अधिक का भुगतान हो गया, वह भी बिना सचिव और प्रधान के हस्ताक्षर से। ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए शौचालय के संचालन के लिए तैनात केयरटेकर कुसुम को 6,000 रुपये प्रतिमाह वेतन और 3,000 रुपये अतिरिक्त रखरखाव के लिए दिए जा रहे हैं। कुल नौ हजार प्रतिमाह निकाला जा रहा है। जिस पर सचिव और प्रधान के हस्ताक्षर भी नहीं है और इधर शौचालय में ताला बंद रहता है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय पूर्ण रूप से संचालित है। टैंक फुल हो गए थे जिसके लिए दूसरा टैंक बनवाया जा रहा है। शौचालय का रिपेयरिंग भी करवाया जा रहा है। एडीओ पंचायत पूरा बाजार रवींद्र वर्मा ने बताया कि सामुदायिक शौचालय खुलने का समय है सुबह 4 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक। हालांकि सामुदायिक शौचालय इस दौरान बंद नहीं होना चाहिए। यदि बंद रहता है तो गलत है। इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। केयरटेकर से संबंधित समूह को भुगतान तब किया जाता है जब शौचालय खुलता हो और उसकी साफ सफाई होती हो और भुगतान के दौरान सचिव व प्रधान का हस्ताक्षर जरूरी होता है। अब प्रकरण संज्ञान में आया है, जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News : अब अयोध्या एयरपोर्ट का जल्द शुरू होगा विस्तार, नए डायरेक्टर विनोद कुमार ने संभाला पदभार