Mahakumbh 2025: अमृत कुंभ महोत्सव का आगाज, मां गंगा को अर्पित होगी 251 फिट की चुनरी...31 जनवरी को होगा भव्य आयोजन

अरैल/महाकुंभ नगर, अमृत विचार: सनातन धर्म की रक्षा के लिए महाकुंभ नगर में 31 जनवरी को अमृत कुंभ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आदे माता धर्मजागरण की ओर से आयोजित होगा। इस आयोजन में प्रजापति समाज धर्म जागरण रथयत्रा भी निकाली जाएगी। यह यात्रा महाकुंभ नगर अरैल पहुंच चुकी है। 31 जनवरी को निकलने वाली यात्रा में कई अखाड़ों के संत मौजूद होंगे।
शनि शांतिधाम आश्रम के महंत स्वामी राम नारायण महराज ने बताया कि इस जन जागरण यात्रा की शुरुआत बीते वर्ष फरवरी 2024 से शुरु हुई थी। जो प्रयागराज महाकुंभ नगर में पहुंची है। 31 जनवरी को एक यात्रा निकाली जाएगी। जो धर्म को लेकर संतो और समाज को जागरूक करेगी। इसके बाद अमृत कुंभ का आयोजन होगा। एक सालो में यह यात्रा राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश होते हुए प्रयागराज पहुंची है। इसका मकसद प्रजापति समाज को सनातन के प्रति संगठित करना है। 31 जनवरी को आदि जयंती महोत्सव का आयोजन होगा।
इस दौरान कलश यात्रा निकली जाएगी और 251 फिट की चुनरी मां गंगा को अर्पित की जाएगी। एक माह के कार्यक्रम में भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन और श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की जाएगी। इस आयोजन में पंचायती अखाड़ा निरंजनी के स्वामी सेवा नन्द गिरी महाराज, कचलधाम दाहोद गुजरात और सिद्ध गिरी जी महाराज समेत अनेक संत उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेल मण्डल चलाएगा हर 4 मिनट में एक ट्रेन