Kanpur में बेखौफ चोर: पेट शॉप और मोबाइल की दुकान का तोड़ा ताला, पार किया हजारों का माल, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में पांडु नगर चौकी के पास चोरों ने मुख्य मार्ग पर स्थित मोबाइल की दुकान और पेट शॉप को अपना निशाना बनाया। देर रात हुई घटना के बाद दूसरे दिन जब पीड़ित दुकानदार पहुंचे तो वहां शटर का टूटा कुंडा और जमीन पर पड़े तालों को देखकर होश उड़ गए। पीड़ितों ने आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। पीड़ितों का कहना है, कि पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
गुजैनी निवासिनी प्रीती सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी काकादेव क्षेत्र में देवकी टॉकीज के सामने न्यू अरुण मोबाइल रेमण्ड शोरूम के नाम से शॉप है। बताया कि रोज की तरह वह और उनका स्टॉफ रात दस बजे शॉप बंद करके चले गए थे। बुधवार सुबह जब वह लोग पहुंचे तो थोड़ा सा शटर उठा हुआ था। साथ ही शटर का कुंडा और ताला वहीं पर पड़ा था। उनका कहना था कि चोर ने साबड़ या सरिया से शटर को उठाया होगा। पीड़िता के अनुसार अंदर दाखिल होने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
चोरों ने उनकी दुकान से दो आईफोन, 3 एंड्रायड फोन, 3 अन्य फोन, कीपैड फोन, स्पीकर, ब्लूटटूथ, नैकबैंड, इयरबड्स और पांच हजार नकद समेत कुल 90 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। इसी प्रकार दो दुकानों के बगल में गांधी नगर निवासी पूर्व छात्रसंघ नेता आलोक दीक्षित की पैट्स प्लानेट पैट्स नाम से शॉप है। उन्होंने बताया कि वह भी मंगलवार रात शॉप बढ़ाकर रोज की तरह घर चले गए थे। बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे वह जब शॉप पहुंचे तो देखा कि अंदर सब सामान इधर उधर फैला पड़ा था। बक्सा खुला पड़ा था। ऑफिस का दरवाजा तक चोरों ने तोड़ दिया था।
यहां तक शटर के अंदर रखा पुराने कंप्रेशर, पुरानी मोटर, दो एप्पल के फोन, कुत्ते के खाने के सामग्री (कई पैकेट) समेत 75 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित आलोक के अनुसार उनकी शॉप में चोर पीछे से दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद गेट का कुंडा व ताला तोड़कर सामान पार कर दिया। पीड़ितों का कहना था कि अभी और चोरी हुए सामान का आंकलन किया जा रहा है। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि घटनास्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया है। चोर कहां से इंट्री किए और किस ओर घटना को अंजाम देकर भागे। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
मेट्रो की आड़ में चोरी, पुलिस नहीं करती गश्त
शॉप मालिक प्रीती सिंह व आलोक दीक्षित के अनुसार मुख्य मार्ग में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन ऐसे में मेट्रो कंपनी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। आरोप है, कि 5.30 से अंधेरा छाने लगता है। लेकिन मेट्रो कर्मियों ने इस मार्ग पर कहीं पर भी लाइट की व्यवस्था नहीं कर रखी है। इस कारण अंधेरा छा जाता है। इसका फायदा सीधा चोर और अराजकतत्व उठाते हैं। शाम के समय यहां से निकलने वाली कोचिंग संस्थानों की युवतियों से रोजाना छेड़छाड़ की घटनाएं होती है। आरोप लगाया कि पुलिस भी यहां गश्त नहीं करती है, जिस कारण उन लोगों को व्यापार करने में परेशान होना पड़ रहा है।
