Kanpur में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार: एसटीएफ ने पेट्रोल पंप से दबोचा, लूटपाट करने के बाद ट्रकों को कटवा देता था, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिला प्रतापगढ़ से फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया बदमाश को एसटीएफ ने महाराजपुर से गिरफ्तार कर लिया है। शातिर बदमाश को ट्रक लूटने की घटनाओं में पुलिस कई बार जेल भेज चुकी है। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार करने के बाद प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है।

एसटीएफ कानपुर के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के अनुसार पचास हजार के इनामी दादुपुर पड़ान निवासी मोहम्मद नदीम उर्फ सेबु रईस की टीम को कानपुर में होने की लोकेशन मिली थी। एसटीएफ के अनुसार इस पर उसे पकड़ने के लिए जाल फैलाया गया। वह शहर में ट्रक लूटने की फिराक में था। मंगलवार रात एसटीएफ की टीम ने शातिर बदमाश नदीम को नरवल मोड़ एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।

शातिर नदीम के खिलाफ प्रतापगढ़ के कोतवाली और फतनपुर थाने में लूट, अपहरण, डकैती, जालसाजी समेत पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार वर्ष 2022 में कोतवाली पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। उनके अनुसार पूछताछ में शातिर ने बताया कि उसने दिसंबर 2023 में साथी गुफरान, महमूद और अकील के साथ तिवारी ढाबा के पास चालक को अधमरा कर ट्रक और 22 हजार रुपये लूट लिए थे।

वारदात के समय चालक केबिन में सो रहा था। ट्रक में सीमेंट की चादर भरी हुई थी, जिसे आरोपियों ने बहराइच में दुकानदार को बेच दी थी। नदीम ने पूछताछ में बताया कि वह खुद ट्रक चलाता है, और जिन ट्रकों को लूटता था, उसे कटवा देता है। एसटीएफ प्रभारी के अनुसार समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया नहीं तो वह कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में भीषण सड़क हादसा: बारातियों की कार पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, तीन लोगों की मौत, खुशियों के घर में पसरा मातम

 

संबंधित समाचार