लखीमपुर खीरी: जानिए...क्यों ठेकेदार को अपनी बनाई सड़क पर ही चलाना पड़ा बुलडोजर

पलिया कलां, अमृत विचार। नगर की स्टेशन रोड से प्रमुख धार्मिक स्थल पांडे बाबा स्थान को जाने वाली सड़क के निर्माण में घपलेबाजी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर होने के बाद नगर पालिका परिषद के ईओ ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओ के सख्त निर्देश के बाद ठेकेदार ने सड़क को बुलडोजर से तोड़वाकर फिर से निर्माण शुरू कराया है।
बता दें कि नगर की कुछ माह पूर्व मानक विहीन बनी पांडे बाबा रोड शीघ्र क्षतिग्रस्त होने की नगर वासियों द्वारा नगर पालिका प्रशासन से लगातार शिकायत की जा रही थी, लेकिन पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। नगर निवासी चंदन शुक्ला ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करके इसकी जांच करा पुनर्निर्माण की मांग की थी। सीएम पोर्टल पर शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और अधिशाषी अधिकारी/एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को निर्देशित किया। ईओ/एसडीएम ने संबंधित ठेकेदार को उक्त सड़क का निर्माण मानक के अनुसार करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम की सख्ती के बाद ठेकेदार ने सड़क को बुलडोजर से ध्वस्त कर सड़क का निर्माण फिर से शुरू करा दिया है। नगर में यह मामला चर्चा का केन्द्र बना है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: इन रूटों के यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, महाकुंभ में जाएंगी गोला डिपो की 83 बसें