लखीमपुर खीरी: इन रूटों के यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, महाकुंभ में जाएंगी गोला डिपो की 83 बसें

दिल्ली, बरेली, शाहजहांपुर, गोरीफन्टा की यात्रा अब आसान नहीं

लखीमपुर खीरी: इन रूटों के यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, महाकुंभ में जाएंगी गोला डिपो की 83 बसें

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ के लिए गोला डिपो से रोडवेज की 83 बसें 23 और 24 जनवरी को भेजी जाएंगी। इसका असर विभिन्न रूटों पर पड़ेगा, जिसमे सबसे ज्यादा असर दिल्ली रूट पर शाहजहांपुर, मोहम्मदी, बरेली जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि एआरएम का कहना है कि इससे निपटने के लिए बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख प्राथमिकता महाकुंभ मेले की परिवहन व्यवस्था है। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं, यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए गोला डिपो से निगम की 68 बसे 23 जनवरी को और अनुबंधित 15 बसे 24 जनवरी को मेले में भेजी जाएगी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और दो फरवरी को बसंत पंचमी पर होने वाली शाही स्नान में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए शासन ने 83 बसों को भेजे जाने का पत्र भेजा था, जिसके चलते गोला डिपो से चरणबद्ध तरीके से निगम की 68 और अनुबंधित 15 बसें भेजी जाएंगी। गोला डिपो अब अनुबंधित और निगम की केवल 37 बसों के सहारे ही संचालित होगा। विभिन्न मार्गों के यात्रियों को बस की संख्या कम रहने पर असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह के समय शाहजहांपुर, मोहम्मदी, बरेली, सिकंद्राबाद, गोरफंटा, पलिया को जाने वाले यात्रियों को हो सकती है, क्योंकि इन मार्गों पर ट्रेन की सुविधा भी नहीं है। गोला डिपो के द्वारा नियमित निगम की 90 और अनुबंधित 30 बसों का संचालन कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा था।  अब केवल 37 बसें ही संचालित हो सकेंगी।

दिल्ली रूट पर यात्रियों को होगी अधिक परेशानी
छोटी काशी गोला धार्मिक और व्यापारिक नगरी होने के चलते प्रतिदिन काफी संख्या में यात्रियोँ, श्रद्धालुओं का यहां से बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली आना जाना रहता है। इस मार्ग पर गोला से रेलगाड़ी की सुविधा न होने के चलते यात्रियों को रोडवेज बस से ही यात्रा करनी पड़ती है। महाकुम्भ में डिपो की अधिकांश बसों के भेजे जाने से इस मार्ग पर रोजाना यात्रा करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

जानिए क्या बोले एआरएम गोला 
एआरएम गोला महेशचन्द्र कमल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बसें भेजी जा रही हैं। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिये अन्य क्षेत्रों की बसों को लगाया जायेगा। साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाये जाएंगे। महाकुम्भ मेला शासन की प्रमुख प्राथमिकता है। वहीं यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखने के निर्देश हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मुलायम सिंह पर टिप्पणी से भड़के सपाइयों ने महंत राजू दास का फूंका पुतला