शाहजहांपुर: ढाईघाट मेले में पीएसी जवानों ने महिला श्रद्धालुओं से की मारपीट तो फैला आक्रोश
दो महिलाओं समेत चार को जमकर पीटा, गुस्साए श्रद्धालुओं ने पुल पर जाम लगाया जाम

मिर्जापुर, अमृत विचार। रामनगरिया मेला ढाई घाट में मां गंगा का वस्त्रों से श्रृंगार कर रहे श्रद्धालुओं के साथ पीएसी के जवानों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि दो महिलाओं समेत चार लोगों को सरेआम जमकर पीटा। जिससे एक युवक का पैर टूट गया। घटना से गुस्साए श्रद्धालुओं ने पुल पर जाम लगा दिया। कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोला।
ढाई घाट गंगा तट पर इस समय रामनगरिया मेला चल रहा है। श्रद्धालुओं की मनौती पूरी होने पर गंगा का वस्त्रों से श्रृंगार करते हैं, जिसे ग्रामीण क्षेत्र में गंगा मैया की पहनावन कहते हैं। कलान थाना क्षेत्र के रहिमादासपुर निवासी सनोज पुत्र अमर सिंह भी अपने परिवार के साथ गंगा की पहनावन करने बुधवार को ढाई घाट गया था। शाम करीब 4 बजे पहनावन करने के बाद सरोज अपने भाई अंकेश व परिजनों के साथ दूसरे छोर पर खड़ा था। आरोप है कि स्टीमर से पीएसी जवान गए और सनोज व उसके भाई अंकेश , बहन रूबी वर्मा व मां रानी को स्टीमर से बैठा लाए। आरोप है कि स्टीमर से उतार कर पीएसी के जवानों ने इन लोगों की बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से सनोज के पैर में काफी चोट आई । परिजन फ्रैक्चर का अंदेशा जता रहे हैं। सरेआम पिटाई से गंगा तट पर मौजूद श्रद्धालुओं में पीएसी व पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए श्रद्धालुओं ने ढाई घाट पुल पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने दोषियों की पहचान कर कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोला गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक पुल पर जाम की विकराल स्थिति बनी रही।
ढाई घाट मेला प्रभारी मिथलेश यादव युवक गहरे पानी में गए थे। पीएसी के जवानों द्वारा रोका गया था। मारपीट की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पीएसी की फ्लङ यूनिट पेट्रोलिंग कर रही थी। युवक गंगा के गहरे पानी में खड़े थे। युवको को पीएसी के जवानों ने गहरे पानी से निकलने के लिए कहा था। जिस पर युवक पीएसी वालों से अभद्रता करने लगे। -रवीन्द्र कुमार, एसडीएम, कायमगंज, फर्रुखाबाद
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बुध बाजार हटाने को लेकर निगम अधिकारियों से दुकानदारों की नोंकझोक