शाहजहांपुर: बुध बाजार हटाने को लेकर निगम अधिकारियों से दुकानदारों की नोंकझोक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बहादुरगंज में वर्षों से सड़क पर लग रही बुध बाजार हटाने को लेकर नगर निगम अधिकारी और कुछ दुकानदारों में नोकझोंक हो गई। बहादुरगंज पुलिस चौकी के सामने खाली पड़ी जमीन पर दुकानें लगाने का कुछ दुकानदार विरोध करने लगे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर दुकानदारों के पक्ष में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां भी पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था मुकम्मल करने को कहा, वहीं अधिकारियों ने खाली जगह की सफाई व्यवस्था कराकर सलीके से दुकाने लगवाई, तब लोग शांत हुए।

बहादुरगंज की मुख्य बाजार में सड़क पर लगने वाले बुध बाजार को हटाकर बहादुरगंज पुलिस चौकी के सामने थोक सब्जी मंडी वाली पुरानी रेलवे लाइन वाली खाली जगह में शिफ्ट करने का फैसला बीते दिनों प्रशासन ने लिया था। क्योंकि मुख्य बाजार में बुध बाजार बीच सड़क पर लग रहा था और भीषण जाम का कारण बन रहा था। लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा था। दुकानदारों को नई जगह दुकान लगाने के लिए दे दी गई थी। इसके बावजूद ज्यादातर दुकानदार बहादुरगंज में पुरानी जगह पर दुकानों के आगे फड़ लगाकर दुकाने सजाने लगे। तभी सूचना नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में नगर निगम के अधिकारी और सदर बाजार कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और दुकाने लगा रहे लोगों से दुकानें हटाकर थोक सब्जी मंडी वाली जगह पर दुकाने लगाने को कहा। इस पर कुछ दुकानदार तो वहां चले गए लेकिन कुछ दुकानदार विरोध करने लगे। दुकानदारों का कहना था कि जो जगह उन लोगों के लिए दी जा रही है वह कम है। उस जगह पर इतने सारे दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें नहीं लगा पाएंगे और फिर इस बात की क्या गारंटी रहेगी कि वहां से नहीं हटाए जाएंगे। इस पर निगम के अधिकारियों ने पहले तो समझाने की कोशिश की, लेकिन जब उन लोगों ने बात नहीं मानी तो पुलिस को साथ लेकर सख्ती दिखाते हुए उन्हें हटने के लिए कहा। इसके बाद लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें हटा ली और बहादुरगंज में थोक सब्जी मंडी वाली खाली जगह पर दुकानें लगाने के लिए पहुंच गए, लेकिन यहां ऊबड़-खाबड़ जगह और जहां-तहां ईट पत्थर देखकर दुकानदार भड़क गए। उन्होंने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा से साफ-सफाई को लेकर शिकायत की तो उनका पारा सफाई कर्मचारियों पर हाई हो गया। उन्होंने मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों से कहा कि पहले ही बता दिया गया था कि इस जगह पर बुध बाजार लगेगी, बेहतर सफाई व्यवस्था होनी चाहिए, तब फिर इसमें लापरवाही क्यों की गई। उन्होंने लापरवाह सफाई कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ ही सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करवाया। दुकानें लगाने की बारी आई तो फिर जगह को लेकर खींचा-तानी मच गई। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां भी पहुंच गए और उन्होंने दुकानदारों का पक्ष लेते हुए नगर निगम अधिकारियों से कहा कि इनके लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि यह लोग भी अपने और अपने बच्चों के लिए रोटी की व्यवस्था कर सकें, आए दिन इन्हीं कमजोर तबके के लोगों को परेशान किया जा रहा है, कभी यहां तो कभी वहां। इन कमजोर तबके के लोगों के लिए जगह की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि इन्हें दोबारा यहां से हटना न पड़े और जहां यह बाजार लग रही है, वहां साफ-सफाई लाइट और पेयजल आदि की व्यवस्था भी होनी चाहिए। नगर आयुक्त ने सफाई कराने के साथ ही व्यवस्थित तरीके से दुकानें लगवाने की व्यवस्था की तब जाकर दुकानदार शांत हुए और अपनी-अपनी दुकानें सजाकर बैठ गए।

ट्रैफिक व्यवस्था हुई दुरूस्त, बहादुगंज में राहगीरों को मिला सुकून
बुधवार को बहादुरगंज में साप्ताहिक बंदी के दिन लोगों का निकलना बहुत ही मुश्किल भरा होता था, क्योंकि बंद दुकानों के आगे फड़ डालकर तमाम लोग दुकानें सजा लेते थे। आर्य महिला डिग्री कॉलेज से लेकर मशीनरी मार्केट तक रोड के किनारे-किनारे फुटपाथ पूरी तरह फड़ डालकर दुकानें सजाने वालों के कब्जे में रहते थे। बुधवार को जब प्रशासन की सख्ती की वजह से बहादुरगंज में बंदी वाले दिन दुकानें नहीं लगीं तो रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया। चौक से घटाघर होते हुए बहादुरगंज आने वाले और बहादुरगंज से घंटाघर होते हुए चौक जाने वाले लोग वाहनों से फर्राटा भरते हुए गंतव्य तक पहुंचे, अन्यथा इस रोड से पैदल निकलने वालों को भी बड़ी मुश्किल होती थी। 

दुकानदारों को नहीं मिली सुविधाएं तो सपा करेगी आंदोलन
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने नगर आयुक्त विपिन मिश्रा से कहा कि यदि इन छोटे व्यापारियों को बुध बाजार लगाने के लिए पुराने प्लेटफार्म पर ला रहे हैं, तो यहां पर गंदगी को साफ करवाया जाए और उनके फड़ बनाकर दिए जाएं, लाइट का इंतजाम कराया जाए, जिससे छोटे व्यापारियों और ग्राहकों को सही सुविधा मिल सके। जमीन को समतल करवाकर इंटरलॉकिंग या सीमेंटेड कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को छह दिन का समय दिया है कि अगले बुधवार 29 जनवरी को सारी सुविधा मिल जानी चाहिएं, नहीं तो समाजवादी पार्टी गरीब व छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी के हित में आंदोलन करेगी। इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष जिवेन्द्र कुमार बाजपेयी, मुजम्मिल खान, संतोष पाल, गुफरान खान, राजकुमार वर्मा, रामबाबू शर्मा, हिकमत अली,अंगद कुमार, रेहान, बाबू, बब्लू, सुफियान, तस्लीम मुल्लाजी, पंकज वर्मा, आमिर, शानू, राजू, धीरज, दिनेश, यश मौर्य आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, साथी घायल 

संबंधित समाचार