Parakram Diwas 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वह साहस और धैर्य के प्रतीक हैं। उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।"

 एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूर्वाह्न करीब 11:25 बजे पराक्रम दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश साझा करेंगे। उन्होंने कहा, "यह दिन हमारी आने वाली पीढ़ियों को चुनौतियों का सामना करने के वास्ते सुभाष बाबू की तरह साहस को अपनाने के लिए प्रेरित करे।"  

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दायर

संबंधित समाचार