Bareilly: 'नगर आयुक्त साहब...मैं स्मार्ट सिटी का पार्षद हूं, मेरी ही सड़क खराब है'

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : स्मार्ट सिटी के आजमनगर वार्ड के पार्षद आरिफ कुरैशी एक सड़क बनवाने के लिए तरस रहे हैं। एक बार बोर्ड की बैठक में उनके आंसू छलक पड़े थे, बुधवार को सीईओ संजीव कुमार मौर्य से गुहार लगाते हुए फिर आंखें भर पाईं। बोले, पूरे वार्ड में एक सड़क नहीं बन पाई हैं। खुद मेरे घर के सामने पानी भरा रहता है। कम से कम उसे तो बनवा दें।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण पर एक हजार करोड़ फूंके जा चुके हैं लेकिन एबीडी एरिया में शामिल वार्ड 20 आजमनगर के पार्षद आरिफ कुरैशी के मुताबिक उनके वार्ड में एक पैसा खर्च नहीं हुआ। बुधवार दोपहर नगर निगम पहुंचे आरिफ कुरैशी ने अपने कार्यालय से निकलकर गाड़ी में बैठने जा रहे स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजीव कुमार मौर्य को ज्ञापन दिया।

फरियाद की कि उनके वार्ड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोई काम नहीं हुआ। जो रास्ता उनके घर जाता है, वह भी बुरी हालत में है। रास्ते का फोटो दिखाते हुए बताया कि वह पार्षद हैं लेकिन उन्हीं के घर के बाहर सीवर का पानी भरा रहता है। हर रोज गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। पशु अस्पताल जाने वाली सड़क के भी निर्माण की जरूरत है। कई और जगह नालियां और सड़कें उखड़ चुकी हैं। ज्ञापन के आखिर में उन्होंने लिखा है... मेरे घर के आगे सड़क और नाली निर्माण बनवाने की कृपा करें, आपका सदैव आभारी रहूंगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: छात्रा को टोकने पर परीक्षा कक्ष में घुसा बाहरी युवक, शिक्षिका से बदसलूकी...जमकर हंगामा

संबंधित समाचार