Bareilly: छात्रा को टोकने पर परीक्षा कक्ष में घुसा बाहरी युवक, शिक्षिका से बदसलूकी...जमकर हंगामा

Bareilly: छात्रा को टोकने पर परीक्षा कक्ष में घुसा बाहरी युवक, शिक्षिका से बदसलूकी...जमकर हंगामा

बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज में छात्र संगठनों के बेकाबू होने के साथ परीक्षाओं का हाल भी बेहाल होता जा रहा है। बुधवार को फिर परीक्षा के दौरान विद्यार्थी परिषद से जुड़ी एक छात्रा से टोकाटाकी करने पर हंगामा खड़ा हो गया। छात्रा के फोन करने के बाद परीक्षा कक्ष में घुसे बाहरी युवक ने शिक्षिका के साथ जमकर बदसलूकी की। इस घटना से शिक्षकों में भारी गुस्सा है। शिक्षिका ने प्राचार्य से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे के मुताबिक बुधवार को दो बजे शुरू हुई बीए थर्ड सेमेस्टर की अंग्रेजी की वोकेशनल परीक्षा के दौरान छात्रा वैष्णवी गुप्ता ने कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की। परीक्षा कक्ष में ड्यूटी कर रही असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसे टोका तो वह भड़ककर उनसे बदसलूकी करने लगी। इसके बाद परीक्षा कक्ष से बाहर निकलकर उसने फोन कर रजत शर्मा नाम के एक युवक को बुलाया जो सीधे परीक्षा कक्ष में घुसकर शिक्षिका के साथ बदसलूकी करने लगा।

चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि सूचना मिलने पर वह टीम के साथ पहुंचे और रजत को बमुश्किल बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। उधर, परीक्षा के बाद अंग्रेजी विभाग के सभी शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो. ओपी राय से मुलाकात कर घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही छात्रा को निष्कासित कर युवक के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग की।

परीक्षा फार्म में स्थाई और वर्तमान पता... एबीवीपी कार्यालय
छात्रा वैष्णवी गुप्ता और उसके बुलावे पर पहुंचा रजत शर्मा दोनों विद्यार्थी परिषद जुड़े बताए जा रहे हैं। छात्रा का एबीवीपी से संबंध देखने के लिए कॉलेज प्रशासन ने उसका परीक्षा फार्म चेक किया तो पाया कि उसमें उसका स्थाई और वर्तमान पता भी एबीवीपी कार्यालय लिखा हुआ है। हालांकि विद्यार्थी परिषद की विभाग संगठन मंत्री अवनि यादव ने वैष्णवी और रजत शर्मा के संगठन से जुड़ाव से इन्कार किया है। कहा, विद्यार्थी परिषद अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कॉलेज प्रशासन का साथ देगी।

पिछले हफ्ते भी परीक्षा कक्ष में किया था हंगामा
बरेली कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने 11 जनवरी को भी परीक्षा कक्ष में घुसकर सछास के जिला अध्यक्ष की तलाशी लेने की कोशिश की थी। इस पर जोरदार हंगामा हुआ था। इस घटना के बाद विद्यार्थी परिषद और छात्रसभा के कार्यकर्ताओं के बीच अब तक विवाद गर्माया हुआ है। बुधवार को फिर बाहरी युवक के परीक्षा कक्ष में घुसने से कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

सछास जिलाध्यक्ष पर आरोप
विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने इस बीच आरोप लगाया है कि समाजवादी छात्रसभा का जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा व्हाट्सएप पर उन्हें लगातार धमका रहा है। आरोप है कि वह मेसेज भेजकर अंजाम के लिए तैयार रहने की चेतावनी दे रहा है।

घटना को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी छात्रा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। शिक्षिका से अभद्रता करने वाले रजत के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। कॉलेज में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- प्रो. ओपी राय, प्राचार्य।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किशोरी से दुष्कर्म करने पर दोषी को मिली 20 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया