बहराइच: नदी से बरामद हुआ लापता महिला का शव, इलाके में सनसनी

बहराइच: नदी से बरामद हुआ लापता महिला का शव, इलाके में सनसनी

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के ग्राम पंचायत पुरैना रघुनाथपुर गांव निवासी एक महिला 20 जनवरी को रात में सो रही थी। इसके बाद वह अचानक लापता हो गई। महिला का शव बुधवार को सरयू नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना रघुनाथपुर के मजरा नब्बेपुरवा निवासी धानुजी (55) पत्नी गोविंद 20 जनवरी को घर में सो रही थी। पति गोविंद ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रात में अचानक पत्नी गायब हो गई। काफी तलाश के बाद कुछ पता नहीं चला। वहीं बुधवार शाम को लोगों ने क्षेत्र के सरयू नदी में शव उतरता देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शव बाहर निकलवाया तो गोविन्द ने महिला की पहचान पत्नी धानुजी के रूप में की। पति ने बताया कि महिला मानसिक विक्षिप्तता थी। प्रभारी निरीक्षक आरके पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार की ओर से कोई आशंका नहीं जताई गई है। महिला की मौत नदी में डूबने से हुई है।

यह भी पढ़ें:-Parakram Diwas 2025: 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'... नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सीएम योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि