Kanpur में गला दबाकर पति की हत्या: मृतक की जेब में रखीं शक्तिवर्धक दवाएं, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश, दोनों गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र में संदिग्ध हालातों में शक्तिवर्धक दवा खाने से हुई युवक की मौत के मामले से पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार उसकी मौत ओवरडोज से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। इसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। हत्या करने के बाद हादसा का रूप देने के लिए पति के जेब में आठ शक्तिवर्धक दवाओं के रैपर रख दिए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की रिपोर्ट दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
      
ध्रुव नगर निवासी आबिद मेले में झूले संचालित करता था। उसकी 18 जनवरी को उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पत्नी शबाना ने अपने भाई सलीम को घटना की जानकारी दी। उसे बताया गया कि अधिक शक्तिवर्धक दवा लेने से उसकी मौत हुई है। सलीम घर पहुंचा तो आबिद के गले में चोट के निशान देखकर उसे शक हुआ। उसने बहन से पूछा तो वह इधर उधर बात करने लगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। इस संबंध में डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सलीम की तहरीर पर शबाना और प्रेमी रेहान के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शबाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि रेहान की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में सगे भाइयों पर FIR दर्ज: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर लूटी थी नकदी, तय सुविधाएं न देने को लेकर हुआ था विवाद

 

संबंधित समाचार