Kanpur में सगे भाइयों पर FIR दर्ज: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर लूटी थी नकदी, तय सुविधाएं न देने को लेकर हुआ था विवाद

Kanpur में सगे भाइयों पर FIR दर्ज: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर लूटी थी नकदी, तय सुविधाएं न देने को लेकर हुआ था विवाद

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में किराए पर रेस्टोरेंट लेकर उसमें सुविधाएं न देने पर सगे भाइयों पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है, कि उन लोगों ने 66 लाख की चेकें ले लीं इसके बाद भी तय चीजें पूरी न करने पर रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ की नकदी लूटी और ताला डालकर उनका सामान हड़प लिया। पुलिस ने दोनों भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।  
   
पांडु नगर निवासी शुभम अग्रवाल के अनुसार उन्होंने व उनके मित्र जसमीत सिंह निरंकारी निवासी आरके नगर, विशाल गुलाटी निवासी नवीन नगर ने मिलकर मेसर्स जेएसवी फूड वेंचर नाम की एक फर्म व्यापार करने के लिए बनाई। वह और मित्र 1.5 वर्ष पूर्व रेस्टोरेंट चलाने के लिए किराए के लिए जगह की तलाश कर रहे थे। बताया कि तभी उनकी मुलाकात अभिलाष दुआ व विकास दुआ निवासी नवीन नगर से हुई। उन्होंने अपनी लाजपत नगर में संपत्ति दिखाई और किराया बताया। 

शुभम के अनुसार वह लोग जब संपत्ति देखने गए तो जगह व सुविधाएं रेस्टोरेंट के अनुरूप नहीं लगी। इस पर अभिलाष व विकास ने आश्वासन दिया कि वह उनकी जरूरत के अनुरूप बाथरूम, टायल्स, शेड, सीवेज व डिजिटल विद्युत मीटर उपलब्ध करवा देंगे। इस पर कुछ समय बाद अपना रेस्टोरेंट खोल दिया। पीड़ित शुभम के अनुसार उन दोनों के दिए आश्वासन के बाद भी रेस्टोरेंट में वह सब सुविधा नहीं की गईं। इससे उन लोगों को परेशानी का सामना करना शुरू हो गया। वह लोग लगातार टालने लगे। उन लोगों ने दोनों से मीटर लगवाने के लिए कहा तो वह फिर से अपनी समस्या बताने लगे। 

शुभम के अनुसार इसके बाद अभिलाष दुआ व विकास दुआ ने कहा कि वह इतना खर्चा करें और पता चले कि उनकी जगह छोड़ दो इसलिए पहले 66 लाख रुपये के सिक्योरिटी चेक दो। जिस पर भरोसा हो सके। इस पर उन लोगों ने 22-22 लाख रुपये की तीन चेकें दे दीं। आरोप है, कि चेक देने के बाद भी कोई सुविधा दोनों ने नहीं दी। आरोप है, कि 4 जनवरी को उनके मित्र रेस्टोरेंट के सह संचालक विशाल वहां मौजूद थे इस दौरान अभिलाष और विकास जबरन रेस्टोरेंट में घुस आए और 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। 

उन लोगों ने विरोध किया तो तोड़फोड़ करने लगे। आरोप है, कि उन लोगों ने काउंटर के अंदर रखे 22,570 रुपये लूट लिए और ताला लगाकर लाखों का सामान हड़प लिया। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह के अनुसार पीड़ित शुभम अग्रवाल की तहरीर पर आरोपियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जबरन वसूली, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, जानबूझकर अपमान करना, लूट, संपत्ति का नुकसान करने आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, आरोपी ने युवक पर चलाई थी गोली, साथी अभी भी चल रहा फरार

 

ताजा समाचार

दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर जानिए क्या बोले मंत्री दानिश अंसारी
Kanpur: हाईवे पर पलटी स्कार्पियो, एक श्रद्धालु की मौत, 6 घायल, राजस्थान से महाकुंभ जा रहे थे सभी, ओवरटेक करने में हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी: 'थारू जनजाति को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है योगी सरकार'
Delhi Election Result 2025 | दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद क्या बोले Arvind Kejriwal? AAP
दिल्ली चुनाव में जीत प्रधानमंत्री की नीतियों पर दिल्लीवासियों के विश्वास की मुहर: सीएम योगी
बहराइच में दबंगों का कहर: विवाद के बाद महिला को आग में झोंका, तीन गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला