मुरादाबाद : कारोबारी के साथ 60 लाख की धोखाधड़ी, अमरोहा के एएसपी की दो महीने चली जांच...दर्ज हुई रिपोर्ट

मुरादाबाद,अमृत विचार। करीब 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी और मारपीट करके दांत तोड़ देने की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराना टिम्बर व्यापारी के लिए पहाड़ खोदने जैसा हो गया। जांच-दर-जांच में उलझे प्रार्थना पत्र को एफआईआर बनने तक व्यापारी को कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी। आईजी जोन के निर्देश पर अमरोहा के एएसपी की दो महीने चली जांच के बाद घटना सही पाए जाने के बाद रिपोर्ट हो सकी है।
मामला कटघर थाना क्षेत्र के जब्बार कालोनी निवासी कारोबारी फिरोज आलम का है। उन्होंने गलशहीद में रहने वाले फैसल उर्फ राजू, पुत्र मोहम्मद शीर, साथी मोहम्मद अरसालान को माल देता था। फैसल ने एक फर्म के नाम फिरोज से करीब 80 लाख का माल खरीदा और लगभग 55 लाख का भुगतान भी कर दिया था। इसके बाद फैसल आदि के मन में लालच आ गया। वह अलग फर्मों के लिए करीब 34 लाख का माल और खरीद लिया। फैसल भुगतान के नाम पर टालमटोल करता रहा। फिरोज आलम ने बताया कि वह बैंक ऋण लेकर कारोबार करते हैं, इतना भुगतान रुकने से उनके सामने आर्थिक संकट बढ़ गया।
उन्होंने 25 हजार रुपये का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था। बाकी रकम मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और तमंचा उसके मुंह में डाल दिया था। मारपीट में उसका दांत भी टूट गया था। मारपीट की घटना 27 अगस्त 24 की है। उन्होंने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। उनका मेडिकल भी नहीं कराया गया। इसके बाद वह कई अधिकारियों से मिले और उनकी शिकायत पर जांच-दर-जांच होती रही, लेकिन रिपोर्ट नहीं हो सकी।
व्यापारी के मुताबिक दो महीने पहले वह बरेली जाकर आईजी जोन से मिले थे, तब उन्होंने गैर जिले से जांच कराने का आग्रह किया था। आईजी जोन से जांच अमरोहा के एएसपी को सौंपी थी। उन्होंने एएसपी से मिलकर जीएसटी संबंधी प्रपत्र, बैंक ऋण, मारपीट का मेडिकल आदि उपलब्ध कराया था। जांच में धोखाधड़ी और मारपीट की घटना को सही मानते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति की थी। कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 10 माह से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लाइनपार के नागरिक, धरना देने की दी चेतावनी