मुरादाबाद : 10 माह से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लाइनपार के नागरिक, धरना देने की दी चेतावनी

कई महीनों से परेशान हैं यहां के लोग, ढक्के की पुलिया पर चल रहा कार्य

मुरादाबाद : 10 माह से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लाइनपार के नागरिक, धरना देने की दी चेतावनी

मुरादाबाद, अमृत विचार। कई महीनों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लाइनपार वासियों का जीवन नारकीय हो गया है। अब नागरिकों की नाराजगी बढ़ गई है। उन्होंने समस्या का स्थायी समाधान न होने पर 26 जनवरी को विकास नगर की पुलिया पर धरना देने की चेतावनी दी है।

8-10 महीनों से लाइनपार के विकास नगर, सूर्य नगर, राम तलैया, सरिता विहार आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से नागरिक परेशान हैं। पहले बरसात का पानी और अब ढक्के की पुलिया के निर्माण कार्य के चलते लाइनपार क्षेत्र के वार्ड 22, 29 और 53 के नागरिक जलभराव के चलते आवाजाही में परेशान हो रहे हैं। ढक्के की पुलिया के निर्माण कार्य के चलते नाले में जाने वाले पानी को रोक दिया गया है।

जिससे कॉलोनी की सड़कों व लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस गया है। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। जिसके बीच से उन्हें गुजरना पड़ रहा है। छात्र छात्राओं को नाली के गंदे पानी के बीच से होकर पढ़ने जाना पड़ रहा है। महिलाओं को भी परेशानी हो रही है। इस समस्या से जूझ रहे लोगों का अब धैर्य जवाब दे रहा है। उन्होंने समस्या का स्थायी समाधान न होने पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।

एक साल होने वाला है, लाइनपार के विकास नगर, रामतलैया, सूर्यनगर आदि क्षेत्रों के लोगों की जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। जलभराव के कारण मेरे घर में लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। 26 जनवरी को विकास नगर की पुलिया पर धरना देंगे। -पं.देशराज शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष, लाइनपार संघर्ष समिति

एक साल से नारकीय स्थिति से जूझ रहे हैं। पार्षद से लेकर जिलाधिकारी तक से शिकायत की। लेकिन, समस्या बरकरार है। जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों के चलते लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसलिए समस्या का समाधान न होने पर 26 जनवरी को धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे। - कंतराम शर्मा, स्थानीय निवासी

ढक्के की पुलिया का निर्माण कार्य चलते 6 माह से अधिक हो गया, लेकिन निर्माण कार्य से पहले पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। नाले का निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा।लोगों की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है। - चंदू शर्मा, स्थानीय निवासी

ढक्के की पुलिया के नाला निर्माण के कारण जलभराव से सभी परेशान हैं। अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है। समस्या का समाधान न होने तक संघर्ष करेंगे और 26 तक हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो इस दिन हम धरना देंगे।- धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय निवासी

15 दिन में ढक्के की पुलिया का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा और जो रुका हुआ पानी है वह सुचारु होते ही जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी। सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित है। इसके बनते ही क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान हो जायेगा। उनकी समस्याओं के निस्तारण का पूरा प्रयास जारी है।-सरोज सैनी, पार्षद वार्ड 22, लाइनपार

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : ठंड में ट्रेनें लेट, टिकट निरस्त कराने पर नहीं मिल रहा पूरा पैसा