बरेली: दूसरे समुदाय के अधेड़ ने पांच साल की मासूम से किया रेप का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। पांच साल की बच्ची को चीज दिलवाने के बहाने पड़ोस में रहने वाला दूसरे समुदाय का एक 40 वर्षीय अधेड़ कमरे में ले गया। गेट बंद कर बच्ची के कपड़े उतार दिए। बच्ची के पिता को शक होने पर उन्होंने पड़ोसियों के साथ मिलकर कमरे का गेट खुलवाया तो डरी सहमी निवस्त्र बच्ची पिता से चिपक गई और आप बीती बताई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिथरी क्षेत्र की एक कॉलोनी मे रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची को उसके पड़ोस में रहने वाला बड़े उर्फ जमील चीज दिलवाने के वाहने अपने साथ कमरे में ले गया। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर कर दुष्कर्म करने के इरादे से बच्ची के कपड़े उतार दिए। बच्ची के पिता को शक होने पर उन्होंने पड़ोसियों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। डरी सहमी निवस्त्र बच्ची पिता से चिपक गई। तभी भागने का प्रयास कर रहे जमील को पड़ोसियों ने पकड़ लिया। बच्ची ने रोते हुए पिता को बताया कि आरोपी ने उसके कपड़े उतार दिए थे। बच्ची के पिता ने बताया कुछ देर और दरवाजा नहीं खुलवाया जाता तो उनकी बच्ची के साथ कुछ गलत काम हो जाता। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार