शाहजहांपुर: चेयरमैन और ठेकेदारों की बैठक में हंगामे के बाद निविदाएं निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठेकेदार ने चेयरमैन पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए दी तहरीर

तिलहर, अमृत विचार। निविदाओं में घोलमाल किए जाने के आरोपों को लेकर गुरुवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन ने ठेकेदारों की बैठक बुलाई, जहां आरोप-प्रत्यारोप के चलते हंगामा हो गया। इस दौरान चेयरमैन की एक ठेकेदार से नोकझोंक हो गई, जिस पर ठेकेदार ने चेयरमैन पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। वहीं हंगामे के बाद आमंत्रित की गईं निविदाएं निरस्त कर दी गईं।
 
नगर पालिका द्वारा नगर के विकास के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये की निविदाएं आमंत्रित की गईं थीं। आरोप है कि  इसमें ठेकेदारों ने प्रतिस्पर्धा के बजाय आपस में समझौता करके निविदाएं डाल दीं थी। इस मामले में आधा दर्जन सभासदों ने जिला अधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन देकर पालिका के राजस्व को क्षति पहुंचाने वाली निविदाओं को निरस्त किए जाने की मांग की थी। वहीं इस प्रकरण में गुरुवार को चेयरमैन हाजरा बेगम ने ठेकेदारों को नगर पालिका सभागार में वार्ता के लिए बैठक बुलाई। जहां चेयरमैन व ईओ की हो रही वार्ता के दौरान ठेकेदार से नोकझोंक शुरू हो गई। इस पर चेयरमैन ने एक ठेकेदार को बैठक से निकल जाने का आदेश दिया, जिस पर दोनों के बीच जमकर नोकझोक हुई। इस मामले में चेयरमैन के विरुद्ध अभद्रता का आरोप लगाते हुए ठेकेदार अदीब खान ने पुलिस को तहरीर दे दी है। वहीं अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने किसी भी विवाद से पूरी तरह इन्कार किया है। देर शाम ठेकेदारों ने बताया कि आमंत्रित की गईं निविदाएं निरस्त कर दी गईं हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस