शाहजहांपुर: चेयरमैन और ठेकेदारों की बैठक में हंगामे के बाद निविदाएं निरस्त
ठेकेदार ने चेयरमैन पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए दी तहरीर
तिलहर, अमृत विचार। निविदाओं में घोलमाल किए जाने के आरोपों को लेकर गुरुवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन ने ठेकेदारों की बैठक बुलाई, जहां आरोप-प्रत्यारोप के चलते हंगामा हो गया। इस दौरान चेयरमैन की एक ठेकेदार से नोकझोंक हो गई, जिस पर ठेकेदार ने चेयरमैन पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। वहीं हंगामे के बाद आमंत्रित की गईं निविदाएं निरस्त कर दी गईं।
नगर पालिका द्वारा नगर के विकास के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये की निविदाएं आमंत्रित की गईं थीं। आरोप है कि इसमें ठेकेदारों ने प्रतिस्पर्धा के बजाय आपस में समझौता करके निविदाएं डाल दीं थी। इस मामले में आधा दर्जन सभासदों ने जिला अधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन देकर पालिका के राजस्व को क्षति पहुंचाने वाली निविदाओं को निरस्त किए जाने की मांग की थी। वहीं इस प्रकरण में गुरुवार को चेयरमैन हाजरा बेगम ने ठेकेदारों को नगर पालिका सभागार में वार्ता के लिए बैठक बुलाई। जहां चेयरमैन व ईओ की हो रही वार्ता के दौरान ठेकेदार से नोकझोंक शुरू हो गई। इस पर चेयरमैन ने एक ठेकेदार को बैठक से निकल जाने का आदेश दिया, जिस पर दोनों के बीच जमकर नोकझोक हुई। इस मामले में चेयरमैन के विरुद्ध अभद्रता का आरोप लगाते हुए ठेकेदार अदीब खान ने पुलिस को तहरीर दे दी है। वहीं अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने किसी भी विवाद से पूरी तरह इन्कार किया है। देर शाम ठेकेदारों ने बताया कि आमंत्रित की गईं निविदाएं निरस्त कर दी गईं हैं।
