Bareilly: 'तुम नंगे लोग हो, नंगई ही करते हो', नगर निगम के जेई ने कर्मचारी को हड़काया...ऑडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार : एक कर्मचारी लकड़ी की तौल के लिए 40 रुपये अपनी जेब से खर्च करने को तैयार नहीं हुआ तो नगर निगम के जेई ने फोन कर उसे हड़का दिया। कहा, तुम नंगे लोग हो, नंगई करते हो। तुम्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए। कर्मचारी के इस बातचीत का ऑडियो वायरल कर देने के बाद अब जेई को सफाई देनी पड़ रही है।
नगर निगम में बुधवार रात भाकियू के सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हुए थे। इसी दौरान स्टोर प्रभारी का काम देख रहे जेई विकास साहू ने निर्माण विभाग के कर्मचारी श्रीपाल को फोन कर नगर निगम परिसर में अलाव के लिए तौल कराकर लकड़ी पहुंचाने को कहा। श्रीपाल ने तौल के लिए 40 रुपये खर्च होने की बात कही तो जेई ने कहा कि वह सुबह पैसे दे देंगे, फिलहाल वह अपनी जेब से खर्च कर दे। श्रीपाल ने अपने पास 40 रुपये होने से इन्कार किया तो जेई फोन पर ही बिफर गए। श्रीपाल ने उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया।
अब जेई का कहना है कि कई पार्षदों ने उनसे तय प्वाइंट पर अलाव की लकड़ी न पहुंचने की शिकायत की है। श्रीपाल को ही एक धर्मकांटे पर अलाव की लकड़ी के साथ पकड़ा गया था। उसे नोटिस दिया गया, फिर भी उसमें कोई सुधार नहीं है। वह अपने मूल पद पर भी काम नहीं कर रहा है। बोले, मैं जिम्मेदार पद पर हूं, मेरी जवाबदेही बनती है इसलिए गुस्सा आ गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: दूसरे समुदाय के अधेड़ ने पांच साल की मासूम से किया रेप का प्रयास
