Bareilly: खुद फंसी पुलिस, युवक को फर्जी केस में भेजा था जेल...मांगे 60 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रात 10 बजे किया गिरफ्तार, मोबाइल से रात एक बजे के बाद भेजे सट्टे के मेसेज

बरेली, अमृत विचार : राह चलते युवक को पकड़कर एक फर्जी केस में जेल भेजने के मामले में इज्जतनगर पुलिस अपनी लिखापढ़ी में खुद फंस गई है। युवक की गिरफ्तारी रात करीब 10 बजे दिखाई गई है और मोबाइल से मेसेज रात एक बजे के बाद। एडीजी से की शिकायत में युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने उससे 60 हजार रुपये मांगे थे जो न देने पर सट्टा खेलने के आरोप में उस पर फर्जी केस दर्ज कर दिया। एडीजी ने उसे जांच का आश्वासन दिया है।

मुड़िया अहमदनगर निवासी दीपक का आरोप है कि 25 नवंबर 2024 को शाम सात बजे वह इज्जतनगर थाने के पास सड़क से गुजर रहा था। तभी थाने में तैनात एक सिपाही और बैरियर टू चौकी के दरोगा ने उसे पकड़ लिया। थाने लाकर उससे 60 हजार रुपये की मांग की। उसने पैसे होने से इन्कार किया तो मारपीट कर थाने के ही एक कमरे में ले जाकर उसका मोबाइल छीन लिया और उस पर आदेश और तेजपाल के मोबाइल पर सट्टे की खाईबाड़ी के संदेश भेज दिए। इसके बाद 26 नवंबर को उसका सट्टा खेलने के आरोप में चालान कर दिया।

पुलिस की लिखापढ़ी से भी दीपक के आरोपों की पुष्टि हो रही है। बैरियर टू पुलिस ने अपनी फर्द में लिखा है कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने दीपक पटेल को रात 22.12 बजे मयूर वन चेतना के पास गिरफ्तार कर उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें आदेश और तेजपाल को सट्टे के संदेश भेजना पाया गया। दिलचस्प यह है कि जो संदेश भेजे गए हैं, उनका समय 26 नवंबर की रात 1.09 और 1.45 बजे है। दीपक का यह भी कहना है कि पुलिस की मारपीट से उसके कान में गंभीर चोट आई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कक्ष निरीक्षक से अभद्रता...मुश्किल में पड़ी छात्रा! एक को नोटिस तो दूसरे के खिलाफ दी तहरीर

संबंधित समाचार