Rampur News : 7 वर्ष से रजा इंटर कालेज के दो कमरों में पढ़ रहे मदरसा आलिया के विद्यार्थी
पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने राजकीय ओरियंटल कालेज (मदरसा आलिया) को यूनिवर्सिटी बनाने का किया था ऐलान
किला पूर्वी गेट स्थित कालेज की इमारत में शिफ्ट कराने के लिए प्रधानाचार्य ने शासन को लिखा पत्र, नवाब फैजुल्लाह खां ने वर्ष 1714 में बनवाया था मदरसा आलिया
सुहेल जैदी,अमृत विचार। मदरसा आलिया (राजकीय ओरियंटल कालेज) के छात्र-छात्राएं 7 वर्ष से राजकीय रजा इंटर कालेज के दो कमरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 7 वर्ष पूर्व सपा सरकार में पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कालेज को राजकीय रजा इंटर कालेज के दो कमरों में शिफ्ट करा दिया था। किला पूर्वी गेट स्थित राजकीय आरियंटल कालेज की इमारत को मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के अधीन लेकर अपना रामपुर पब्लिक स्कूल खुलवा दिया था। यह आज भी संचालित है। राजकीय ओरियंटल कालेज जब रजा इंटर कालेज के कमरों में शिफ्ट हुआ था तब उसमें 115 छात्र थे। अब इनकी संख्या 48 रह गई है।
भाजपा सरकार में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कालेज को फिर से यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने का ऐलान किया था। इसके लिए 10 करोड़ का बजट भी बनाया था। एक करोड़ रुपये का बजट रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद सूबे में भाजपा की सरकार नहीं आने पर यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने मदरसा आलिया को राजकीय रजा इंटर कालेज के कमरे में पहुंचा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा उपचुनाव के दौरान फिजिकल कालेज में हुई जनसभा में कहा था कि मदरया आलिया की पुरानी पहचान को वापस दिलाया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र पुरानी इमारत देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने शासन को पत्र भी लिखा है। कालेज के छात्रों की मांग है कि उन्हें उनकी इमारत वापस दिलाई जाए। राजकीय ओरियंटल कॉलेज मदरसा आलिया की स्थापना 1774 में नवाब फैजउल्लाह खां ने की थी।
राधा कृष्णा यूनिवर्सिटी एजुकेशन ने 1857 में यूनिवर्सिटियों में किया शामिल
उत्कृष्ट शिक्षा के कारण ही सर राधा कृष्णा यूनिवर्सिटी एजुकेशन कमीशन की रिपोर्ट में मदरसा आलिया को प्राचीन भारत की 1857 से पहले की यूनिवर्सिटियों में शामिल किया गया था। रामपुर जैसी छोटी रियासत विश्व के नक्शे पर अपनी साहित्यिक परम्पराओं और इल्मी धरोहर के कारण विशेष स्थान रखती है। मदरसा आलिया की सबसे बड़ी विशेषता जो उसे दूसरे शिक्षण संस्थानों से भिन्न व अधिक महत्वपूर्ण बनाती थी वह यहां पढ़ाये जाने वाले विषय व सिलेबस था। इसमें अरबी साहित्य, कुरआन, हदीस, फिकह व उसूले फिकह, बौद्धिक विज्ञान, फलसफा, लाजिक, इलमुल कलाम, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री आदि का विशेष स्थान था।

मदरसा आलिया को रजा इंटर कालेज के दो कमरों में पहुंचा दिया गया, जहां 48 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। रामपुर में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदरसा आलिया के प्रोजेक्ट को शुरू कराने और पुराना स्वरूप लौटाने का ऐलान किया था। शासन को पत्र लिखकर कालेज को उसकी पुरानी इमारत में शिफ्ट कराने को लिखा है।-जुबैर खां, प्रधानाचार्य मदरसा आलिया (राजकीय ओरियंटल कालेज)
ये भी पढ़ें : रामपुर : आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में गवाह से जिरह पूरी, अब 3 फरवरी को होगी सुनवाई
