रामपुर : आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में गवाह से जिरह पूरी, अब 3 फरवरी को होगी सुनवाई
किसानों से जुड़े 27 मामलों में भी हुई सुनवाई, मशीन प्रकरण मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष ने वारंट कराए रिकॉल
रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खान से जुड़े दो मामलों में सुनवाई हुई। जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में गवाह से जिरह पूरी हो गई। अब इस मामले में 28 जनवरी को सुनवाई होगी। किसानों से जुड़े 27 मामलों में 30 जनवरी को होगी। इसके अलावा मशीन चोरी के मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कोर्ट में पेश होकर वारंट रिकॉल कराए। अब इस मामले में 3 फरवरी को सुनवाई होगी।
बता दें कि अजीमनगर थाना क्षेत्र के किसानों ने सपा नेता आजम खां पर जबरन जमीन कब्जाने के मामले में 27 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। पिछली तारीखों पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में एक साथ मुकदमों की सुनवाई के लिए प्रार्थना दिया था। जिसमें एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट से फैसला 27 मामलों को एक साथ ट्रायल करने का आया था। जिसमें एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई।
अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य की सूची पेश करने के लिए समय मांगा।अब इस मामले में 30 जनवरी को सुनवाई होगी। इसके अलावा भोट से जुड़े आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में गवाह की जिरह पूरी हो गई है।अब सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तारीख लगी है। जबकि मशीन चोरी प्रकरण के मामले में गुरुवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष फातिमा जबीं कोर्ट में पेश हुईं। जहां उन्होने वारंट रिकॉल कराए। इस मामले में 3 फरवरी को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें : रामपुर में तैनात एबीएसए लव जिहाद के बाद अब रिश्वत लेने के आरोप में फंसी
