रामपुर में तैनात एबीएसए लव जिहाद के बाद अब रिश्वत लेने के आरोप में फंसी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मामला कमिश्नर तक पहुंचा, एडी बेसिक को जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश

मुरादाबाद,अमृत विचार। रामपुर में तैनात एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी लव जिहाद के आरोप के बाद अब भ्रष्टाचार के आरोप में फंस गई हैं। मुरादाबाद की रहने वाली एबीएसए बबीता पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं। तीन महीने पहले उन पर हिंदू शिक्षिकाओं को मुस्लिम समुदाय में शादी करने के लिए बरगलाने का आरोप लगा था। स्वार ब्लॉक की एबीएसए की शिकायत मंडलायुक्त तक पहुंची है। जिस पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। एडी बेसिक शिक्षा बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच उच्चाधिकारियों के आदेश पर कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

कमिश्नर ने मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मंडल बुद्धप्रिय सिंह को रामपुर के स्वार की एबीएसए स्वार बबीता सिंह का बीआरसी पर एक बाबू से रिश्वत लेने के लिए अध्यापक से बात करते सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच के निर्देश दिए है। ऑडियो में अध्यापक द्वारा अपना नाम साजिद अली, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय फैजुल्ला नगर, विकास खण्ड स्वार जनपद रामपुर को बीआरसी कार्यालय पर 11 बजे व 2 बजे बुलाने के संबंध में वार्ता की जा रही है। साथ ही दस हजार रुपये की मांग करने की बातचीत भी है। इसके अलावा एक अन्य ऑडियो जिसमें अध्यापिका रजिया द्वारा एबीएसए को दस हजार रुपये देने के संबंध वार्ता का मामला प्रकाश में आया है। 

इस मामले में एडी बेसिक ने कमिश्नर के निर्देश पर रामपुर बीएसए को जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में भी एबीएसए से रामपुर के बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है। इससे पहले उन पर लव जिहाद के आरोप भी लग चुके हैं। महिला टीचर ने अधिकारियों से की गई शिकायत में कहा है कि एबीएसए महिला अध्यापकों को मुस्लिमों से शादी के लिए बरगलाती हैं। कहती हैं इस्लाम में बहुत आजादी है। आप लोग भी मुस्लिमों से शादी करिए। मैंने भी की है। महिला टीचर का आरोप है कि एबीएसए अपने पद की आड़ में लव जिहाद और जातिवाद को बढ़ावा देने के साथ बच्चों को भी गुमराह कर रही हैं। 

हालांकि अब एबीएसए पर मामले को रफा दफा करने के लिए शिकायतकर्ताओं को मैनेज करने की कोशिशें करने की बात भी सामने आ रही है। जिससे जांच के दौरान उनके बयान अपने पक्ष में कराए जा सकें। एबीएसए बबीता सिंह का कहना है कि विद्यालयों में नियमानुसार कार्य न करने पर कार्रवाई करने से कुछ शिक्षक नाराज हैं। जोकि मुझ पर तरह-तरह के गलत आरोप लगा रहे हैं। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

संबंधित समाचार