मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 459 हिंदू और 6 मुस्लिम जोड़ों की शादी, जीआईसी ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई रस्में

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक साथ 465 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 459 हिंदू और 6 मुस्लिम जोड़ों ने विवाह के बंधन में बंधे। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार ने और मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुफ्ती अख्तर इमाम जामा मस्जिद ने संपन्न कराया। जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार, योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करेगी।

इसमें से 35 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजे जाएंगे, जिससे वह अपनी नई गृहस्थी की शुरुआत कर सके। जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि यह योजना शादी में होने वाले फिजूलखर्ची को रोकती है और गरीब परिवारों को अपने बच्चों की शादी सम्मानजनक तरीके से करने में मदद करती है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि सामूहिक विवाह योजना सामाजिक एकता और अखंडता को मजबूत करती है। सभी जातियों के लोगों का एक ही मंडप में समान रूप से विवाह होना सर्वधर्म समभाव का उदाहरण है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सामंजस्यपूर्ण वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं और सात फेरों के महत्व को भी समझाया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत, दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़, शशांक त्रिपाठी जिलाधिकरी, अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी, हरगोविन्द सिंह पूर्व सदस्य विधान परिषद, प्रमोद तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सदर, सुषमा वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारी समिति, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya incident : नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही छात्रा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा

संबंधित समाचार