मुरादाबाद: गन्ने की चल रही थी छिलाई...तभी खेत में रहस्यमयी सुरंग मिलने से मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पुलिस व वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। गन्ने के खेत में रहस्यमयी मिट्टी की सुरंग मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। किसान  गन्ने में सुरंग देखकर घबरा गए। उन्होंने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। वन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने सुरंग की गहराई नापी तो पच्चीस-तीस फिट से भी ज्यादा गहराई मिली। ग्रामीणों ने सुरंग की जांच करने की मांग की है। 

ग्राम सबलपुर में किसान करन सिंह नवाब के खेत में गन्ने की छिलाई हो रही थी। खेत के बीच गन्ना छीलने वाले किसानों को एक सुरंग दिखाई दी। सुरंग देखकर गन्ना छीलने वाले किसान घबराकर भाग गए। सुरंग जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की तमाम भीड़ जुट गई। किसानों ने गन्ने बांधकर सुरंग में डाले तो करीब पच्चीस-तीस फीट गहराई तक गन्ना समा गया। इसकी सूचना किसानों ने पुलिस और वन विभाग को दी। वन दरोगा केपी सिंह और सुरजन नगर चौकी पुलिस पहुंची। वन दरोगा ने ग्रामीणों को बताया कि जंगली जानवर की गुफा नहीं हो सकती है। सुरंग भी काफी पुरानी है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।    ग्रामीणों ने सुरंग को बंद करने से इंकार कर जांच कराने की मांग की है।

 उधर क्षेत्राधिकारी का कहना है कि इतनी लंबी सुरंग कोई जंगली जानवर नहीं कर सकता ।  ज्यादातर जंगली जानवर बनी सुरंग में ही घुस सकते हैं। स्वयं सुरंग नहीं बना कर रहते। फिलहाल, सुरंग क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से सुरंग की जांच कराई जाने की मांग की है कि आखिर है क्या और इसकी गहराई कहां तक है। इस दौरान, सौरभ कुमार, हितेश कुमार, सुधांशू, दीपक, निशांत, छोटू, विशाल, गजेंद्र, सौरभ, छत्रपाल, ऋतिक आदि थे।

संबंधित समाचार