बदायूं : बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला की मौत
शुक्रवार शाम शाहजहांपुर से वापस लौटते समय बाइक से गिरी थी महिला
बदायूं, अमृत विचार। अपनी शाहजहांपुर निवासी बहन के घर पर तेरहवीं से लौटकर अपने घर जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। तेज गति से चल रही बाइक सड़क के स्पीड ब्रेकर पर चढ़ी तो महिला उछलकर सिर के बल नीचे गिर गई थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
थाना उसावां क्षेत्र के गांव असधमई निवासी मनोरमा पत्नी ताराचंद्र गुप्ता की बहन के घर जिला शाहजहांपुर के कस्बा कलान में तेरहवीं का कार्यक्रम था। मनोरमा अपने मोहल्ले में रहने वाले सुप्रीत के साथ बाइक से बहन के घर पर गई थीं और शुक्रवार शाम लौटकर वापस आ रही थीं। रास्ते में गांव जाखिया के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक आई और बाइक पर बैठीं मनोरमा उछलकर सड़क पर सिर के बल जा गिरीं। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम को भेजा।
ये भी पढ़ें - बदायूं : पत्नी से विवाद के बाद फंदे पर लटका मिला युवक का शव
