लखीमपुर खीरी: रंजिशन ट्रैक्टर में लगाई आग, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फूलबेहड़ के गांव मानपुर कंदरहिया में जमीनी की चल रही रंजिश में कुछ लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, इससे ट्रैक्टर धू धूकर जल उठा। ट्रैक्टर मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गांव मानपुर कंदरहिया निवासी वहीद ने बताया कि उसकी गांव के ही आजाद आदि से जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। वह ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने जा रहा था। आजाद ने अपने साथी इरशाद, सरताज और फ़रासत के साथ मिलकर उसका ट्रैक्टर रोक लिया और ट्रैक्टर में आग लगा दी, इससे ट्रैक्टर धू धूकर जल उठा। किसी तरह से उसने कूद कर अपनी जान बचाई। शोर शराबा होने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। 

ग्रामीण आग बुझाते इससे पहले ही ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना फूलबेहड़ पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमन ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : गणतंत्र दिवस से डीएम ने बनाया नियम, नो हेल्मेट-नो पेट्रोल

संबंधित समाचार