Basti News : अपहरण के बाद अधिवक्ता की गाड़ी से कुचल कर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर शुरू की पूछताछ

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : जिले में शनिवार शाम अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव (50) का अपहरण करने के बाद उसने मारपीट की गई। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने एक वाहन से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं, अधिवक्ता की हत्या को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में काफी रोष है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन के मुताबिक, कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव शनिवार को  थाना समाधान दिवस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कप्तानगंज गये थे। जांच में पता चला कि देर शाम वह बाइक से घर लौट रहे थे तो हर्रैया थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। इसी बीच राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर अपहरण की सूचना दी।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपहरणकर्ताओं ने अधिवक्ता की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फेंक दिया। सूत्रों के मानें तो, भागते समय बदमाशों ने गाड़ी चंद्रशेखर के ऊपर गाड़ी दी। जिससे मौके पर ही चंद्रशेखर ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का  पति रंजीत यादव से तलाक का मामला चल रहा है। जिसकी पैरवी के लिए वह थाना समाधान दिवस सम्मेलन में गए थे। उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का पहले अपहरण किया और फिर गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या की दी। मुख्य हत्यारोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 76th Republic Day 2025: 52 सेकंड के लिए थम गई राजधानी, राज्यपाल ने विधानसभा पर फहराया तिरंगा, देखें Photos

संबंधित समाचार