UP Board 2025: बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई प्रभावित कर रही बिजली कटौती

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

घंटे की कटौती से अभिभावक परेशान, कर रहे वैकल्पिक व्यवस्था

लखनऊ, अमृत विचार: बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर हैं और मरम्मत (अनुरक्षण) कार्य के चलते आए दिन घंटों बिजली कटौती की जा रही है। बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इससे अभिभावक भी चिंतित हैं। कई अभिभावकों ने वैकल्पिक व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। लेसा के अधिकारी बोर्ड परीक्षा के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि फॉल्ट होने पर जल्द से जल्द सही कराने के लिए प्रत्येक उपकेंद्र पर एक गैंग को रिजर्व में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कई महीने से उपकेंद्रों पर ट्रांसफार्मर, एबीसी लाइन, पेटी बॉक्स के अलावा फीडरों पर मरम्मत का कार्य महीनों से किया जा रहा हैं। इसके बावजूद आए दिन कहीं ना कहीं केबल फॉल्ट, ट्रांसफार्मर के फुंकनें और पेटीबॉक्स में फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो जाती है। इसका असर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चों पर पड़ रहा है। अभिभावक इन्वर्टर, रिचार्ज बल्ब से वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। महानगर निवासी अजय सिंह ने बताया कि उनकी बेटी 10वीं बोर्ड की परीक्षा देगी। ये कोर्स के रिवीजन का समय है। बिजली गुल होने से पढ़ाई प्रभावित होती है। मजबूरी में इनवर्टर लगवाया है। आलमबाग की विनीता शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। मरम्मत कार्य के नाम पर 8 घंटे से अधिक बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है। क्षेत्र में एबीसी लाइन सहित अन्य कार्य पहले ही कराए जा चुके हैं। परीक्षा के समय मरम्मत कार्य न कराने के लिए अधिकारियों को विचार करना चाहिए।

जरूरी मरम्मत कार्य ही होंगे

मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती ओपी सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान जरूरी मरम्मत कार्य ही किए जायेंगे। विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि 24 घंटे उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली आपूर्ति मिले। बोर्ड की परीक्षा के दौरान प्रत्येक उपकेंद्र अधिकारी को क्षेत्र का जायजा लेने को भी कहा गया है। कर्मचारियों की एक गैंग रिजर्व रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेः 69000 शिक्षक भर्ती: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से की मुलाकात

संबंधित समाचार