लखीमपुर खीरी : फार्मासिस्ट ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला काशी नगर निवासी फार्मासिस्ट ने अपने घर में कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
मोहल्ला काशीनगर निवासी प्रशांत रवि शहर के ही मोहल्ला गोटया बाग स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। बताते हैं कि रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में जा कर सो गए। सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिवार के लोग कमरे में पहुंचे, जहां उनका शव कमरे में लगे कुंडे से लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई। शव रस्सी से लटक रहा था। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिवार वालो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्म हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रंजिशन ट्रैक्टर में लगाई आग, मचा हड़कंप
