अयोध्या में उमड़ी रामभक्तों की भारी भीड़, पुलिस ने बढ़ाई मंदिर की सुरक्षा, जानें क्या कहा...

अयोध्या। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में सोमवार को रामभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। दरसअल महाकुंभ के चलते श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया, "अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। महाकुंभ से काफी दर्शनार्थी यहां आ रहे हैं। उसको देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है। जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात है।"
बता दें कि रविवार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राम लला के दरबार में हाजिरी लगाई है। करीब 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव जी, देर आए दुरुस्त आए... सपा प्रमुख ने संगम लगाई डुबकी तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ली चुटकी