शाहजहांपुर: राधा स्वामी आश्रम में फंदे पर लटका मिला सेवादार का शव

आश्रम पर छह वर्ष से रह रहा था सत्यनारायण, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

शाहजहांपुर: राधा स्वामी आश्रम में फंदे पर लटका मिला सेवादार का शव

शाहजहांपुर/जमुका, अमृत विचार। थाना रोजा क्षेत्र के  गांव जमुका में राधा स्वामी आश्रम में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। सोमवार सुबह जानकारी होने पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रथम दृष्टतया मामले को पुलिस आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।

गांव जमुका निवासी 48 वर्षीय सत्यनारायण वर्मा करीब छह वर्ष से गांव के पास में ही स्थित राधा स्वामी आश्रम में सेवादार के तौर पर रह रहे थे। सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे राधा स्वामी आश्रम के दूसरे सेवादारों में रतिराम व महेश पाल ने सत्यनारायण वर्मा का शव अर्जुन के पेड़ की टहनी में गमछे से फंदे पर लटका देखा तो सकते में आगे गए। उन्होंने आश्रम में रहे रहे अन्य लोगों व गांव के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना रोजा पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जानकारी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों में अन्य कोई व्यक्ति नहीं है, वह पूर्व में भी कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। प्रथम दृष्टतया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता का कुंडरा में हुआ अंतिम संस्कार

ताजा समाचार

आईपीएल 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर बोले
अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला