Gonda News: सरकारी अस्पताल के दवा भंडार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की दवाएं व उपकरण जलकर राख
बेलसर/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा जिले के मंगुरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औषधि भंडार में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी। आग लगने से लाखों रुपये की दवाओं समेत कंप्यूटर, गद्दा, कंबल व अन्य सामान जलकर राख हो गए। सुबह जब फार्मासिस्ट अस्पताल पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई।
उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट अमरनाथ गुप्ता ने बताया रविवार को गणतंक्क दिवस पर ध्वज फहराने के बाद वह शाम को घर चले गए थे। अस्पताल का चौकीदार भी तीन चार दिन से नहीं आ रहा है। रात में अस्पताल के औषधि भंडार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी। आग से लाखों रूपये की दवाएं, कंप्यूटर गद्दा, कंबल ,तौलिया व अन्य समान जलकर राख हो गया।
सोमवार की सुबह जब वह अस्पताल पहुंचे तो भंडार कक्ष से धुंआ निकलता दिखाई दिया। जब उन्होने कमरे का ताला खोला तो देखा कमरे में आग फैली हुई थी। स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी। चौकी प्रभारी मंगुरा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
