कासगंज: किसानों ने किया मथुरा बरेली हाइवे जाम, सदर विधायक पर अवैध कब्जा करने का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: सोमवार को किसानों ने एसपी कार्यालय के सामने मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों ने सदर विधायक पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया है। घंटों तक जगे रहे जाम के बाद दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने किसानों को दो दिन के अंदर अवैध कब्जा को मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही हाइवे मार्ग के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा न दिए जाने का भी आरोप लगाया है। 

सोमवार की दोपहर होडिलपुर गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में पुलिस कार्यालय के सामने मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर पहुंच गए। जहां भाजपा नेता डीएस लोधी के नेतृत्व में किसान मार्ग पर पहुंच गए और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। घंटों तक लगे जाम से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जाम लगा रहे किसानों का आरोप है की उनकी जमीनों पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। 

उनको धमका रहे है, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस उनकी कोई सुनवाई नही कर रहे है। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत का संरक्षण है। वह पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़ितों की जमीन पर कब्जा करा रहा है। किसानों को उनकी जमीनों को सरकार के द्वारा अधिग्रहण करने के बाद भी मुआवजा नही दिया जा रहा है। किसानों के धरने के चलते मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।

किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित किसान साहब सिंह ने बताया कि सदर विधायक भूमाफियाओं के साथ मिलकर हमारी पैतृक जमीन पर कब्जा करा रहे हैं। पुलिस भी पीड़ितों को बंद करने की धमकी दे रही है। उठाकर बंद कर देती है, वह परेशान है। रात में पेट्रोल छिड़क कर खुदकुशी करने का प्रयास किया था, लेकिन भाजपा नेता डीएस लोधी ने बचा लिया। 

वहीं भाजपा नेता डीएम लोधी ने बताया की किसानों की शिकायत और उनकी जायज मांग के बाद भी सिर्फ उन्हे पुलिस आश्वासन दे रही है, लेकिन सुनवाई नही कर रही है। पुलिस के अधिकारियों ने दो दिन के अंदर अवैध कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है, यदि जमीन को मुक्त नहीं कराया गया, तो मार्ग अवरुद्ध कर आंदोलन किया जाएगा। 

किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। वह निराधार और बेबुनियाद है। मेरा उस जमीन से कोई लेना देना नहीं है- देवेंद्र सिंह राजपूत, सदर विधायक।

यह भी पढ़ें- कासगंज : पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार