कासगंज : पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल

कासगंज : पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल

अमांपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के रानामऊ गांव में शनिवार की शाम को खेत पर घूमने गए युवक पर दो लोगों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। एक गोली युवक के बाजू में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। 

क्षेत्र के गांव रानामऊ निवासी आयुष सोलंकी 20 वर्ष पुत्र अरूण सोलंकी उर्फ श्यामू शनिवार की शाम 4 बजे अपने खेत पर घूमने गया था। तभी वहां मौजूद गांव के ही राजेश पुत्र तिलक सिंह, दीपक पुत्र नोवत सिंह निवासी रानामऊ ने उसे अकेला देख फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली उसके बाजू में लगने से वह घायल होकर गिरा पड़ा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि क्षेत्र के गांव रानामऊ में एक युवक के बाजू में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तहरीर नहीं मिली हैं। प्रत्येक पहलू पर जांच करके कार्रवाई की जाएंगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज : डीएम व एसपी ने दिलाई हर चुनाव में मतदान की शपथ