कासगंज : डीएम व एसपी ने दिलाई हर चुनाव में मतदान की शपथ
जनमत की सरकार के लिए मतदान करने की अपील
कासगंज, अमृत विचार। जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने द्वारा पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान की शपथ दिलाई। वहीं मतदान के महत्व को बताया और लोगों से हर चुनाव में मतदान करने की अपील की।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्री गणेश इण्टर कॉलेज में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों/ अध्यापकों एवं अभिभावकों आदि को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया गया। उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गयी। इसके अतिरक्त प्रमाण पत्र व वोटर कार्ड आदि वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय पर उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मी को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण बनाये रखने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे। जनपद के समस्त थानों पर थानाध्यक्षों ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी। जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में रैली एवं सभा आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया है ।
ये भी पढ़ें - कासगंज : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे के रंग में रंगा बाजार
