कासगंज: रोडवेज बस में पहले खिलाया नशीला पदार्थ...फिर जहरखुरानी गिरोह 40 हजार लेकर फरार
कासगंज, अमृत विचार। गुड़गांव से शाहजहांपुर अपने गांव जा रहा एक 19 वर्षीय युवक कासगंज में जहरखुरानी का शिकार हो गया। उसे रोडवेज पुलिस ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की सूचना पर युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जहरखुरानी गिरोह के सदस्य युवक के पास रखी 40 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गए।
शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र के गांव कोहलवाड़ा निवासी जयप्रकाश पुत्र बाबूराम बीते कई वर्षो से गुड़गांव में रहकर मजूदरी करता है। वह अपने घर आने के लिए कासगंज रोडवेज बस में सवार हो गया। इसी बीच जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपने जाल में फंसाकर उसको नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह बेहोश होकर सीट पर लेट गया। रविवार की सुबह छह बजे बस कासगंज बस स्टैंड पर आकर खड़ी हुई थी, सभी यात्री उतर कर चले गए, लेकिन जयप्रकाश सीट पर ही पड़ा रहा। चालक परिचालक को समझते देर नहीं लगी और उन्होंने इस मामले की जानकारी बस स्टैंड पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा के माध्यम से जहरखुरानी का शिकार जयप्रकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही युवक को भाई बिजेंद्र जिला अस्पताल में पहुंच गया। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश गुडगांव में मजदूरी करता था। वह घर वापस आ रहा था। जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। जहरखुरान उसके पास रखी 40 हजार रुपए की नकदी, एक मोबाइल और बैग लेकर चंपत हो गए।
ये भी पढ़ें - कासगंज: लेखपाल संघ चुनाव- डीएम से मांगा गया पांच फरवरी को अवकाश
