शाहजहांपुर: दर्दनाक हादसा...लेंटर खोलते वक्त एचटी लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत
पिता हरिद्वार में करते है मजदूरी, इकलौता बेटा था राजू
खुटार, अमृत विचार। गांव अठकोना में रविवार शाम को मकान का लिंटर खोलते समय श्रमिक एचटी लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी करंट से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजने के लिए कहा। लेकिन परिजन मकान स्वामी पर कार्रवाई को लेकर अड़ गए और शव उठाने नहीं दिया। सोमवार को पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम भेजा गया।
गांव अठकोना निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उनका बेटा राजू शर्मा (25) गांव के ही रामस्नेही के घर मजदूरी करने गया था। मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार दोपहर के समय मकान का लिंटर खोला जा रहा था। मकान के समीप ही एचटी लाइन गुजरी है। राजू शर्मा लिंटर में पड़े लोहे के गाटर को निकाल रहा था। तभी लोहे का गाटर हाईटेंशन लाइन में छू गया। उसमें करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से राजू शर्मा वहीं पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद साथ में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया और उन लोगों ने काम बंद कर दिया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोग मकान स्वामी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए और शव को उठने नहीं दिया। परिजनों का कहना था कि राजू के पिता हरिद्वार में काम कर रहे हैं, जब तक वह नहीं आ जाएंगे, तब तक शव को नहीं उठाने दिया जाएगा। पुलिस के काफी समझाने के बाद परिवार के लोग शांत हुए, मृतक के पिता देवेंद्र शर्मा घटना की जानकारी पाकर देर रात गांव पहुंचे, बेटे का शव देख कर बिलख पड़े। सोमवार सुबह पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
घर का इकलौता चिराग था राजू
देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके बेटे की मौत की खबर फोन से दी गई थी। वह हरिद्वार में मजदूरी कर रहा था। उसका बेटा राजू शर्मा घर में अकेला ही चिराग था। जबकि सोमवती पत्नी देवेंद्र शर्मा की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। घर में पिता पुत्र थे। जो मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते थे।
विद्युत विभाग पर जताया रोष
ग्रामीणों का आरोप है कि राजू शर्मा की करंट लगने से मौत हो जाने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कई बार फोन से सूचना दी गई। इसके बावजूद लाइन को बंद नहीं किया। जिससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके रावत ने बताया कि सूचना के आधार पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की ओर से तहरीर मिली है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दोस्त की पत्नी को घुमाता था युवक...सबक सिखाने के लिए रच दी ये साजिश
