शाहजहांपुर: दोस्त की पत्नी को घुमाता था युवक...सबक सिखाने के लिए रच दी ये साजिश

शाहजहांपुर: दोस्त की पत्नी को घुमाता था युवक...सबक सिखाने के लिए रच दी ये साजिश

पुवायां, अमृत विचार। दोस्त की पत्नी को घुमाने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए दुकान पर नशीला पदार्थ व तमंचा रखकर बरामद कराने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी को मोहम्मदी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।

आठ जनवरी को कोतवाली के सामने स्थित सादिक फुटवियर की दुकान से लावारिस थैले में अफीम, स्मैक और तमंचा बरामद हुआ था। पुलिस ने दुकान स्वामी की बात में सच्चाई दिखने पर उसे छोड़ दिया था, वहीं मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी थी। 21 जनवरी को फर्जी सिम बेचने वाले खीरी के फरधान के गांव सल्लीहा निवासी रबीउल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बीते दिन मुखबिर की सूचना पर खीरी के थाना मोहम्मदी में बरघैया चौराहे से गोला के मोहल्ला पूर्वी दीक्षिताना निवासी इमाम बक्श के पुत्र सईद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि अलीगंज के प्रधान आरिफ का भाई सलमान उर्फ शीबू ग्राम पंचायत निर्माण आदि का काम करता है। उससे वर्ष 2024 में अलीगंज पंचायत भवन की रंगाई पुताई के दौरान मिला और दोनों अच्छे दोस्त हो गए। एक दिन सलमान ने उसे बताया था कि उसकी पत्नी को पुवायां का सादिक प्रेमजाल में फंसाकर घुमाता है। उसे सबक सिखाने के लिए उसने अलीगंज से 2000 रुपये में एक फर्जी सिम व फोन खरीदा और सलमान को बिना बताए उसने सारा सामान एकत्र कर आठ जनवरी को सादिक की दुकान पर रख दिया। उसने जूते चप्पल देखकर एक जूता खरीदा था, जो 2000 का था, 200 रुपये देकर रुपये एटीएम से लाने की बात कहकर वहां थैला रख दिया और वहां से चला आया। जिसके बाद जेवां मोड़ पर पहुंचकर उसने पुलिस व पत्रकारों को फोन कर थैले में माल रखे होने की जानकारी दी और फोन व सिम वहीं नाले में फेंक दिया जिसके बाद वह घर चला गया।

मामले में पुलिस ने फर्जी सिम बेचने वाले को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को मोहम्मदी से गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेल भेज दिया गया।

गले नहीं उतर रहा लाखों का माल रखकर फंसाना
किसी भी व्यक्ति को महज फंसाने के उद्देश्य से लाखों रुपए का माल रखना किसी के गले नहीं उतर रहा है। जबकि सादिक को फंसाने के लिए दो पुड़िया स्मैक ही काफी थी। जिसे रखकर उसकी बिक्री दिखाई जा सकती थी। साथ ही अभियुक्त ने चार कारतूस रखे। अभियुक्त ने ऐसा क्यों किया यह एक बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत