बहराइच: सरकारी स्कूल के रसोइयों ने कैशलेश चिकित्सा समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। संयुक्त रसोइया मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले मंगलवार को रसोइयों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। संयुक्त रसोइया मोर्चा की संयुक्त प्रांतीय मंत्री संजू तिवारी की अगुवाई में मंगलवार को काफी संख्या में पीएम पोषण योजना के तहत रसोइया कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुईं। यहां पर सभी ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
प्रांतीय संयुक्त मंत्री संजू तिवारी ने रसोइया का बकाया वेतन देने, कोर्ट के आदेश न्यूनतम वेतन लागू करने, ड्यूटी के दौरान मौत पर 50 लाख मुआवजा देने और अप्रिय दुर्घटना के लिए रसोइया को पांच लाख रुपये का कैशलेश चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग की। धरना प्रदर्शन के बाद सभी ने छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान दमयंती, प्रेम कुमारी, मीना समेत अन्य मौजूद रही।