Kanpur में महिला से 39 लाख की ठगी: आरोपियों ने पीड़िता का फ्लैट बेचकर इस तरह की हेराफेरी...चार पर FIR
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में एक महिला ने उनका फ्लैट बेचकर 39 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
काहूकोठी निवासिनी सोनल गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया कि मई 2008 में फीलखाना बिरहाना रोड के बृज श्याम चरन अपार्टमेंट में आर्यनगर निवासी पंकज गुप्ता से एक फ्लैट लिया था। लेकिन पति को कैंसर होने पर उन्होंने पकंज से फ्लैट को बेचने की बात कही। इस पर पकंज ने सोमित गुप्ता को 39 लाख रुपये में फ्लैट बेच दिया।
पकंज ने उनका बैंक खाता खुलावाकर उसमें 26 लाख रुपये जमा कर दिए, जबकि 13 लाख रुपये खुद रख लिए। आरोप है कि पकंज, सोमित, जगन्नाथ व महेश ने मिलकर उनसे धोखाधड़ी कर उनके खाते से 26 लाख रुपये निकाल लिए।
रुपये वापस मांगने पर आरोपी परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। इस संबंध में कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
