IIT कानपुर के प्रोफेसर आशुतोष शर्मा को मिलेगा पद्मश्री, जानिए उनका योगदान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर आशुतोष शर्मा को नैनोसाइंसेज और नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेसर आशुतोष शर्मा वर्ष 2006 से आईआईटी कानपुर में सॉफ्ट नैनोफैब्रिकेशन पर डीएसटी थीमैटिक यूनिट ऑफ एक्सीलेंस के संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर और संस्थापक समन्वयक हैं। 

प्रख्यात शिक्षाविद् आशुतोष शर्मा को नैनोस्केल प्रणालियों के व्यवहार की समझ में अग्रणी योगदान के लिए इंजीनियरिंग विज्ञान में प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणिंद्र अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। 

प्रोफेसर शर्मा असाधारण शोधकर्ता हैं, उन्होंने सचिव डीएसटी के रूप में पथ-प्रदर्शक योगदान दिया है, जिसमें मिशन मोड कार्यक्रमों को चलाने का एक बिल्कुल अलग तरीका शामिल है। प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने 1982 में आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक के बाद 1984 में पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी अमेरिका से एमएस और स्टेट यूनिवर्सिटी न्यूयार्क से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में लोगों को मिलेगा कूड़ा प्रबंधन का प्रशिक्षण, पहले चरण में 4.5 लाख घर चिह्नित, वार्डों में बनेंगी मोहल्ला समितियां

 

संबंधित समाचार