Lucknow accident : डिवाइडर से टकराकर पेड़ में घुसी बुलेट, सैन्यकर्मी और बैंक मैनेजर की मौत
लखनऊ, अमृत विचार: विभूतिखंड स्थित मंत्री आवास के सामने सोमवार देर रात बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराकर पेड़ में घुस गयी। दर्दनाक सड़क हादसे में सैन्यकर्मी और बैंक मैनेजर की मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवारवालों को सूचना दे दी है।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के कीर्ति नगर निवासी राॅबिन रावत (28) लखनऊ एमईएस में क्लर्क के पद पर तैनात था। वह लखनऊ के चिनहट स्थित कमता इलाके में एक किराए के मकान में अकेला रहता था। सोमवार की रात वह दोस्त रोहित रावत (26) निवासी मोहल्ला कमलेश्वर थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड और फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा निवासी सनाय शर्मा के साथ बुलेट (यूके 07 एफएफ 6578) घूमने के लिए निकले थे।
रात करीब 01:30 बजे वह तीनों बुलेट बाइक पर सवार होकर खाना खाने के लिए जा रहे थे। इसी बीच मंत्री आवास के पास बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पेड़ में घुस गई। घटना में तीनों को गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना डॉयल 112 पर दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची विभूतिखंड पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने राॅबिन और रोहित को मृत घोषित कर दिया। जबकि सनाय की हालत नाजुक बनी हुई है।
बैंक की नौकरी के दौरान हुई थी तीनों में दोस्ती
मृतक राॅबिन, रोहित और सनाय शर्मा यूनियन बैंक में नौकरी करते थे। करीब डेढ़ साल पहले राॅबिन का सेना में क्लर्क के पद पर चयन हो गया। इसके बाद उसने बैंक की नौकरी छोड़ दी और लखनऊ में एमईएस में बतौर क्लर्क ज्वाइन कर लिया था। जबकि उसके साथी रोहित रावत मुज्जफ्फर नगर में सहायक प्रबंधक और सनाय शर्मा आगरा में बतौर सहायक मैनेजर तैनात थे।
ट्रेनिंग के लिए आए थे लखनऊ
विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राॅबिन पहले से लखनऊ में रहता था। उसके दोनों साथी मंत्री आवास स्थित यूनियन बैंक में तीन दिवसीय आधिकारिक ट्रेनिंग के लिए लखनऊ आए थे। सोमवार को ट्रेनिंग के बाद तीनों मिले थे। आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव, बोले- "राशन कम, आसन ज्यादा और भोजन कम, भजन ज्यादा"
