बरेली: महाकुंभ का पुण्य कमाने से पहले ट्रेनों में जद्दोजहद, भीड़ और लेटलतीफी से परेशान श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने का पुण्य कमाने के लिए बरेली से हजारों यात्रियों की भीड़ छह घंटे तक ट्रेन के इंतजार में खड़ी रही। मंगलवार को प्रयागराज जाने वाली 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस रद रही। बुधवार को जाने वाली त्रिवेणी 15074 एक्सप्रेस भी रद रहेगी।

बरेली जंक्शन से मंगलवार शाम 5:40 बजे प्रयागराज जाने वाली ट्रेन शाम को 5 बजे के बाद ही प्रयागराज से आई। पहले 14308 एक्सप्रेस के रात 9:45 बजे जाने का समय बताया जा रहा था लेकिन ज्यादा देरी से आने की वजह से यह रात 11:45 बजे रवाना हुई। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी ने क्यूआरटी को तैनात किया। इसमें एक इंस्पेक्टर, 10 सिपाही और एक महिला सिपाही की तैनाती की गई। इन्होंने कोच के आगे खड़े होकर यात्रियों की भीड़ को संभाला और यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाया।

ये ट्रेनें देरी से जंक्शन पर पहुंचीं
इसके अलावा मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर जाने वाली 19608 एक्सप्रेस सात घंटे 30 मिनट, सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस सात घंटे 30 मिनट, हावड़ा से देहरादून जाने वाली 12369 कुंभ एक्सप्रेस पांच घंटे 30 मिनट और दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे विलंब से जंक्शन पर आई।

संबंधित समाचार