कानपुर में पाइप लाइन लीकेज के कारण किया डायवर्जन: यहां से नहीं जा सकेंगे वाहन, इस दिन तक रहेगा लागू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जलनिगम की ओर से रावतपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे जीटीरोड पर गंगा बैराज की मुख्य पेयजल पाइप लाइन में लीकेज का मरम्मत कार्य किया जाना है। जिस कारण यातायात पुलिस ने कुछ स्थानों पर डायवर्जन की व्यवस्था की है। जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के अनुसार यह डायवर्जन 30 जनवरी को प्रात 8:00 बजे से प्रभावी रहेगा।

रामादेवी व टाटमिल की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें जीटी रोड होते हुए रावतपुर, कल्यानपुर की तरफ जाना है। जरीब चौकी चौराहा से आगे नहीं जा सकेगें। ऐसे भारी वाहन जरीब चौकी चौराहा से बाएं मुड़कर फजलगंज चौराहा, विजयनगर चौराहा, भाटिया तिराहा, पनकी मंदिर, आवास विकास नहर, नया शिवली रोड, कल्यानपुर क्रासिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।

इसी प्रकार रामादेवी व टाटमिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहन जिन्हें जीटी रोड होते हुए रावतपुर, कल्यानपुर की तरफ जाना है। गुटैया क्रासिंग से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे छोटे वाहन गुटैया क्रासिंग से बाएं मुड़कर रेवमोती मॉल तिराहा, देवकी चौराहा, भदौरिया चौराहा, छपेड़ा पुलिया चौराहा, शारदा नगर क्रासिंग यू-टर्न, गीता नगर क्रासिंग, जीटी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के महाराजपुर में पुलिस की गोतस्कर से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार: आरोपित के फायरिंग करने से बाल-बाल बचे दारोगा

संबंधित समाचार