बरेली: सीधी भर्ती...अब रोडवेज बसों में टिकट काटती दिखेंगी महिला कंडक्टर 

बरेली: सीधी भर्ती...अब रोडवेज बसों में टिकट काटती दिखेंगी महिला कंडक्टर 

बरेली, अमृत विचार। अब रोडवेज की बसों में आपको महिलाएं भी यात्रियों का टिकट बनाती दिखेंगी। जल्द ही  परिवहन निगम संविदा पर महिला कंडक्टरों की भर्ती करेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। रोजगार मेले के दौरान ये भर्ती जल्द शुरू करने की बात कही जा रही है।

बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि परिवहन निगम मुख्यालय से निर्देश पर अनुबंध के आधार पर संविदा पर महिला कंडक्टर की सीधी भर्ती की जाएगी। 17 फरवरी को क्षेत्रीय कार्यशाला में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास निगम में पंजीकृत, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड प्रमाण पत्र धारक आवेदकों को मेरिट के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।

ये होनी चाहिए योग्यता
महिला अभ्यर्थी की शैक्षिक में योग्यता इंटरमीडिएट व सीसीसी प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा 18 से 40 साल तक आयु सीमा रखी गई है। अनुसूचित जाति व जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु की सीमा शासनादेश नियामानुसार होगी। इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर चयन होगा। एनसीसी बी प्रमाण पत्र, भारत स्काउट गाइड एवं गाइड संस्था के राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र पर प्राप्तांकों में 5 प्रतिशत की छूट होगी।

ये भी पढ़ें-सावधान ! बिजली चेकिंग के नाम पर कहीं आपके साथ फ्रॉड न हो जाए

ताजा समाचार

भाषा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के सामने होंगी नई चुनौतियां, कैसे होगा छात्रों का भविष्य का उद्धार
वाहन सवार को घेर कर पीटा, चौकी के पास नोटों से भरा पर्स लूटा
लखनऊः समय से पहले छोड़ा विद्यालय तो होगी कार्रवाई, विद्यालय में रुकने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
शराब कारोबार: प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल, इंदौर समेत मध्य प्रदेश के 11 स्थानों पर की छापेमारी
रामपुर: राम-रहीम पुल के निकट 27 दुकानों का ध्वस्तीकरण, पालिका की जेसीबी ने मचाई हलचल
कराटे में लखनऊ बना ओवरऑल चैंपियन, गौतमबुद्ध नगर दूसरे और वाराणसी जिला रहा तीसरे स्थान पर