मुरादाबाद : समझौतावादी हुई पुलिस, अपहृत ईबाद अब मां के साथ रहेगा, बाल विकास समिति ने मां के सुपुर्द किया बच्चा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। कांठ मार्ग से दिनदहाड़े चार वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस समझौतावादी दिखाई दी। बुधवार को ईबाद की मां लायबा उसे लेकर थाने आयी थी। घंटों थाने पर बातचीत के बाद पुलिस ने मामला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था। पुलिस की समझौतावादी नीति जुबैर पर भारी पड़ी और एफआईआर नहीं होने की स्थिति में समिति ने बच्चे को मां की सुपुर्दगी में देने का आदेश दिया है।

सोमवार की दोपहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर विशाल मेगा मार्ट के पास से हरथला विद्यानगर निवासी मोहम्मद जुबैर के चार साल के पुत्र इबाद का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में जुबैर की पूर्व पत्नी के प्रेमी दीपक वाल्मीकि पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस को सीसीटीवी से अपहरण करने की फुटेज भी मिल गई थी, लेकिन पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बताती रही और एफआईआर दर्ज नहीं की। घटना के दो दिन बाद पुलिस के बुलाने पर लायबा इबाद को लेकर दोपहर में थाने पर आयी थी। बच्चे ने पिता को देखा तो भागकर उसकी गोद में चढ़ गया और घंटों उसकी गोद में रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके समझौते की कोशिश की और कोई हल नहीं निकलने पर मामला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया।

समिति अध्यक्ष ने बताया कि पिता की तरफ से अपहरण की एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी। इसके विपरीत मां ने परिवार न्यायालय में बच्चे को लेने के लिए वाद दायर कर रखा है। इसलिए मासूम को मां के सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार न्यायालय के आदेश तक समिति का आदेश प्रभावी रहेगा। जुबैर का कहना है कि लायबा अपने प्रेमी के चक्कर में दुधमुंहे इबाद को छोड़कर चली गई थी। उसनें मां और पिता का प्यार देकर बच्चे को पाला-पोसा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसका लाभ लायबा को मिला है। वह अपने बेटे को पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ता रहेगा।

यह है पूरा मामला
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला विद्या नगर निवासी जुबैर का विवाह दौलतबाग निवासी लायबा से 2019 में हुआ था। वर्ष 2020 में पुत्र पैदा हुआ जिसका नाम इबाद रखा गया। इबाद को जब मां की जरूरत थी तो लायबा अपने प्रेमी दीपक वाल्मीकि के साथ चली गई थी। उसने अदालत में भी दीपक के साथ रहने का बयान दिया था। उसे तब बच्चे की चिंता नहीं थी। पता चला है कि लायबा विवाह से पूर्व दीपक के साथ चली गई थी। नाबालिग होने के कारण पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया था। विवाह के बाद लायबा ने फिर अपने प्रेम को चुना और दीपक के साथ रह रही है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : मासूम ईबाद के अपहरण में नानी की मिलीभगत, पुलिस समझौता कराने में जुटी...दर्ज नहीं की रिपोर्ट

मुरादाबाद : कपड़ा व्यापारी के 4 साल के बच्चे का अपहरण, बेटे संग शॉपिंग करने आए थे मॉल...पत्नी के प्रेमी ने साथियों संग दिया घटना को अंजाम 

संबंधित समाचार